UP Accident : तेज रफ्तार मैजिक वाहन ने बाइक सवारों को कुचला, 2 मासूम समेत 5 की मौत

UP Accident : हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। सुरसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुरसा तिराहे पर तेज रफ्तार मैजिक वाहन ने बाइक सवार परिवार को कुचल दिया, जिसमें दो मासूम बच्चों सहित पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की भयावहता ने स्थानीय लोगों को स्तब्ध कर दिया।
UP Accident : जानकारी के अनुसार, हादसा सुरसा तिराहे पर हुआ, जहां भीठा गांव निवासी एक परिवार बाइक से बाबा मंदिर में मुंडन संस्कार के बाद लौट रहा था। बाइक पर संतराम (पुत्र सुंदरलाल), उनकी पत्नी संगीता, संदीप की पत्नी मोनी, उनकी 9 माह की बेटी गौरी और राजेश का 2 वर्षीय बेटा आंशु सवार थे। रास्ते में बच्चे को दूध पिलाने के लिए बाइक रुकी थी, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार मैजिक वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही अफरा-तफरी मच गई।
UP Accident : हादसे की सूचना मिलते ही सुरसा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल भेजा गया, लेकिन पांचों की हालत इतनी गंभीर थी कि उनकी मौत हो गई। एक व्यक्ति को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मैजिक वाहन को जब्त कर लिया। वाहन चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। प्रारंभिक जांच में चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार को हादसे का कारण माना जा रहा है।