Principal Suspended : व्हाट्सएप पर 'आई लव यू' मैसेज भेजने वाले प्राचार्य सस्पेंड: कमिश्नर ने लिया त्वरित एक्शन

- Rohit banchhor
- 30 Sep, 2025
कमिश्नर केजी तिवारी ने इस मामले में तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए प्राचार्य को सस्पेंड कर दिया।
Principal Suspended : पिपरिया। मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले के पिपरिया क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पीएमश्री हाईस्कूल हथवास के प्राचार्य सुरेश श्रीवास्तव को एक शिक्षिका को अनुचित मैसेज भेजने के आरोप में निलंबित कर दिया गया। कमिश्नर केजी तिवारी ने इस मामले में तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए प्राचार्य को सस्पेंड कर दिया।
जानकारी के अनुसार, प्राचार्य श्रीवास्तव पर आरोप था कि उन्होंने एक शिक्षिका को व्हाट्सएप पर 'आई लव यू' जैसे अनुचित संदेश भेजे थे। शिकायत मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने तुरंत तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की। जांच के दौरान स्कूल के 8 से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बयान दिए, जिसमें रात के समय अनुचित मैसेज भेजने और प्रताड़ना की पुष्टि हुई। इन बयानों ने मामले की गंभीरता को और बढ़ा दिया।
जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच रिपोर्ट तैयार कर निलंबन का प्रस्ताव जेडी कार्यालय को भेजा। जेडी कार्यालय से यह प्रस्ताव आयुक्त कार्यालय पहुंचा, जहां कमिश्नर तिवारी ने बिना देरी किए सस्पेंशन ऑर्डर जारी कर दिया। निलंबन अवधि के दौरान श्रीवास्तव को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अटैच किया गया है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि आगे की जांच में यदि आरोप सिद्ध हुए तो और सख्त कार्रवाई हो सकती है।