Raas Garba 2025 : एशियन न्यूज और न्यूजप्लस 21 का रास गरबा उत्सवः नृत्य, भक्ति और संस्कृति का अनोखा संगम… ऐतिहासिक आयोजन की हो रही भारी प्रशंसा

- Rohit banchhor
- 30 Sep, 2025
पारंपरिक वेशभूषा में अपने परिवार और दोस्तों के साथ आए श्रद्धालु सनातन संस्कृति और रास गरबा के उत्सव में डूबे रहे।
Raas Garba 2025: रायपुर। एशियन न्यूज और न्यूजप्लस 21 का यह आयोजन न सिर्फ गरबा और डांडिया का उत्सव था, बल्कि सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने का एक मजबूत संकल्प भी रहा। रायपुर के ओमाया गार्डन में रास गरबा-2025 का उत्साह चरम पर रहा। इस उत्सव में नृत्य, भक्ति और सामाजिक एकता का अनोखा संगम देखने को मिला। पारंपरिक वेशभूषा में अपने परिवार और दोस्तों के साथ आए श्रद्धालु सनातन संस्कृति और रास गरबा के उत्सव में डूबे रहे।
मध्य भारत के इस सबसे भव्य रास गरबा उत्सव ने सबका मन मोह लिया। माता रानी की भक्ति, सनातन परंपरा और संस्कृति से जुड़ने के साथ उपहारों की बौछार ने इसे ऐतिहासिक बना दिया। तीन दिनों में श्रद्धालुओं को लाखों रुपये के उपहार बांटे गए। नवरात्रि पर्व के इस उत्सव के साक्षी बने श्रद्धालुओं ने एशियन न्यूज और न्यूजप्लस 21 के कार्यक्रम को ऐतिहासिक और खुद को हिस्सा बनने पर गर्व महसूस किया। अतिथियों सहित सभी ने आयोजन की भारी प्रशंसा की।
एशियन न्यूज और न्यूजप्लस 21 द्वारा आयोजित मध्य भारत का सबसे भव्य रास गरबा महोत्सव में शानदार लाइटिंग, साउंड सिस्टम और रास-गरबा उत्सव की व्यवस्था ने सभी का दिल जीत लिया। रास गरबा उत्सव में पहुंचे युवाओं में गजब का उत्साह देखा गया। रास गरबा में हर दिन शानदार उपहारों की बौछार भी होती रही, जिसने उत्सव को और भी खास बना दिया। आयोजन में रायपुर सहित दूसरे जिलों के लोग भी भारी उमंग और उत्साह से शामिल हुए।