Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव: कांग्रेस की दिल्ली में अहम बैठक, सीट बंटवारे पर मंथन

Bihar: पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। दिल्ली में आज कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो रही है, जिसमें उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लगेगी। इससे पहले 18 सितंबर को पटना के सदाकत आश्रम में कांग्रेस की नवगठित चुनाव समिति ने पहली बैठक की, जिसमें प्रत्याशी चयन के लिए पार्टी हाईकमान को अधिकृत किया गया। सूत्रों के मुताबिक, एक संभावित प्रत्याशी सूची दिल्ली भेजी गई है। कांग्रेस इस बार 75 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने की मांग कर रही है, लेकिन राजद और अन्य सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बनी है।
Bihar: 2020 के चुनाव में कांग्रेस ने 70 सीटों पर 19 जीत हासिल की थीं। इस बार पार्टी 27 जिताऊ सीटों की मांग कर रही है। बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने कहा कि सीट बंटवारे में सामाजिक समीकरण और जीत की संभावना का संतुलन जरूरी है। दूसरी ओर, वामदल 40 से कम सीटों पर नहीं मान रहे, जिनका 2020 में स्ट्राइक रेट शानदार रहा था। राजद ने पिछले चुनाव में 144 सीटों पर 75 जीत दर्ज की थी। वहीं, विकासशील इंसान पार्टी के मुकेश सहनी 15-20 सीटों के साथ डिप्टी सीएम पद की मांग कर रहे हैं। इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है।