MP News : लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, जमीन नामांतरण के लिए रिश्वत लेते बाबू रंगे हाथ गिरफ्तार

- Rohit banchhor
- 30 Sep, 2025
लोकायुक्त ने बताया कि नायब तहसीलदार के खिलाफ आगे की जांच और कार्रवाई जारी है।
MP News : इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में लोकायुक्त संगठन ने तहसील खुड़ैल में जमीन नामांतरण के नाम पर रिश्वत लेते रंगे हाथों निलंबित सहायक ग्रेड-3 बाबू नरेंद्र नरवरिया को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि नायब तहसीलदार दयाराम निगम ने अपने बाबू के जरिए आवेदक से 50,000 की रिश्वत मांगी थी।
लोकायुक्त की टीम ने कार्यालय में रिश्वत की राशि टेबल की दराज में रखते ही नरवरिया को दबोच लिया। आवेदक को रिश्वत की रकम लेकर बुलाया गया था, जिसमें नायब तहसीलदार और बाबू ने मिलीभगत की थी। लोकायुक्त ने बताया कि नायब तहसीलदार के खिलाफ आगे की जांच और कार्रवाई जारी है।