Share Market: लगातार आठवें दिन टूटा शेयर बाजार, आरबीआई फैसले से पहले निवेशकों में सतर्कता, जानें सेंसेक्स-निफ्टी

Share Market: मुंबई: घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद लाल निशान में बंद हुआ। विदेशी फंडों की बिकवाली और बुधवार को होने वाले आरबीआई की मौद्रिक नीति घोषणा से पहले सतर्कता के चलते सेंसेक्स और निफ्टी लगातार आठवें दिन गिरावट के साथ बंद हुए।
Share Market: बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 97.32 अंक टूटकर 80,267.62 पर आ गया। कारोबार के दौरान यह 80,677.82 के उच्च और 80,201.15 के निचले स्तर पर गया। आठ सत्रों में सेंसेक्स कुल 2,746 अंक यानी 3.30% लुढ़क चुका है। एनएसई निफ्टी भी 23.80 अंक की गिरावट के साथ 24,611.10 पर बंद हुआ।
Share Market: सेंसेक्स के शेयरों में आईटीसी, भारती एयरटेल, ट्रेंट, बजाज फिनसर्व, टाइटन और रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। वहीं अल्ट्राटेक सीमेंट, अदानी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर में तेजी देखी गई।
Share Market: वैश्विक बाजारों में भी दबाव दिखा। अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड का भाव 1% गिरकर 67.29 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 2,831 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 3,845 करोड़ रुपये की खरीदारी की।
अब बाजार की नजर बुधवार को आरबीआई की ब्याज दर संबंधी घोषणा पर टिकी है, जो निवेशकों की अगली दिशा तय करेगी।