Raas Garba 2025: रास गरबा उत्सव में सोने-चांदी के बांटे गए सिक्के, कैश और उपहार पाकर खिले विजेताओं के चेहरे… श्रद्धालुओं ने कहा- थैंक्स एशियन न्यूज-न्यूजप्लस 21

- Rohit banchhor
- 30 Sep, 2025
5000 से 21,000 रुपये तक कैश और लाखों रुपये के उपहारों की बौछार ने श्रद्धालुओं को गदगद कर दिया।
Raas Garba 2025: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के ओमाया गार्डन रिज़ॉर्ट में महा रास गरबा-2025 ने धूम मचा दी। मध्य भारत का सबसे भव्य ‘रास गरबा महोत्सव का हिस्सा बनने भारी भीड़ उमड़ी। 27 से 29 सितंबर तक हुए इस भव्य आयोजन में हजारों लोग शामिल हुए। उत्सव के अंतिन दिन विजेताओं को सोने-चांदी के सिक्के बांटे गए। 5000 से 21,000 रुपये तक कैश और लाखों रुपये के उपहारों की बौछार ने श्रद्धालुओं को गदगद कर दिया।
Raas Garba 2025: शक्ति की भक्ति के इस उत्सव में शामिल होने वालों श्रद्धालुओं ने कहा कि एशियन न्यूज और न्यूज प्लस -21 का यह आयोजन बेहद शानदार था। मध्य भारत के इस सबसे भव्य रास गरबा उत्सव में सनातन परंपरा और संस्कृति से जुड़ने का मौका मिला। यहां आकर हमने देखा कि रास गरबा का आयोजन किस उत्साह और उमंग से किया गया। भक्ति गीतों ने पूरे माहौल को आध्यात्मिक उत्साह और उमंग से भर दिया।
सनातन उत्सव में डूबा रहा
रायपुर बता दें कि एशियन न्यूज और न्यूजप्लस 21 द्वारा मध्य भारत का सबसे भव्य ‘रास गरबा-2025’ महोत्सव का आयोजन ओमाया गार्डन रिज़ॉर्ट में किया गया। नवरात्रि उत्सव ने पूरे रायपुर को सनातन परंपरा में डूबा दिया। तीन दिनों के आयोजन में हजारों की संख्या में श्रद्धालु मां दुर्गा की भक्ति में डूबे और गरबा-डांडिया की धुनों पर थिरके। सनातन परंपरा और संस्कृति से जुड़ने के साथ उपहारों की बौछार ने रास-गरबा उत्सव को और भी खास बना दिया।