CG News : महतारी एक्सप्रेस से शराब तस्करी का खुलासा, 16 पेटी देशी दारू जब्त, 1 गिरफ्तार

- Rohit banchhor
- 29 Sep, 2025
पुलिस का कहना है कि तस्करी के नेटवर्क की जांच की जा रही है और जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
CG News : राजनांदगांव। जिले के छुरिया थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां जीवन रक्षक एंबुलेंस को शराब तस्करी का माध्यम बनाया गया। पुलिस ने गुप्त सूचना पर नाकाबंदी कर महतारी एक्सप्रेस एंबुलेंस से महाराष्ट्र निर्मित 16 पेटी अवैध देशी शराब बरामद की और एक आरोपी को मौके से धर दबोचा।
बता दें कि 28 सितंबर को छुरिया पुलिस टीम ग्राम पैरीटोला-बम्हनी इलाके में गश्त पर थी। इसी दौरान महाराष्ट्र के काकोड़ी से बोलेरो वाहन सीजी 07 सीपी 3015 महतारी एक्सप्रेस में शराब लाए जाने की टिप मिली। बम्हनी मेन रोड पर पडरामटोला मोड़ के पास नाकाबंदी में वाहन की तलाशी ली गई, तो उसमें छिपाई गई 16 पेटी संतरा प्रीमियम डीलक्स देशी शराब मिली। प्रत्येक पेटी में 48 पौवा (180 एमएल प्रत्येक) थे, कुल मात्रा 138.240 बल्क लीटर।
शराब की अनुमानित कीमत 53,760 रुपये है, जबकि वाहन की कीमत करीब 6 लाख रुपये आंकी गई। कुल जब्ती का मूल्य 6,53,760 रुपये है। पुलिस ने आरोपी इंद्र कुमार उर्फ राहुल साहू निवासी कल्लुटोला, थाना छुरिया को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) और 36 के तहत केस दर्ज किया गया है और न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है। पुलिस का कहना है कि तस्करी के नेटवर्क की जांच की जा रही है और जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।