CG Crime : नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 3 क्विंटल गांजा जब्त, अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह पकड़ाया

CG Crime : दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया है। कुम्हारी थाना पुलिस ने कुम्हारी टोल प्लाजा के पास नाकेबंदी के दौरान 3 क्विंटल 88 किलोग्राम गांजा जब्त किया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 60 लाख रुपये है। इसके साथ ही, पुलिस ने 25 लाख रुपये कीमत का कंटेनर वाहन और 51 लाख रुपये कीमत का अन्य सामान भी जब्त किया है। कुल मिलाकर 1 करोड़ 53 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की गई है।
बता दें कि पुलिस ने इस कार्रवाई में कंटेनर के चालक उमेश यादव 46 वर्ष, निवासी जय नगर, मधुबनी, बिहार को कुम्हारी टोल प्लाजा के पास धर दबोचा। इसके बाद, उमेश की निशानदेही पर कुम्हारी थाना और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने नागपुर, महाराष्ट्र जाकर ट्रैप लगाया और दो अन्य आरोपियों, मुस्ताक अहमद और फयाज अंसारी को गिरफ्तार किया है। एएसपी शहर सुखनंदन राठौर ने पत्रकार वार्ता में बताया कि दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।
मुखबीर से सूचना मिली थी कि कंटेनर वाहन क्रमांक एनएल 01 एएच-9524 में अवैध गांजा रायपुर से दुर्ग की ओर लाया जा रहा है। इसके आधार पर कुम्हारी टोल प्लाजा पर नाकेबंदी की गई और कंटेनर को रोका गया। पूछताछ में चालक उमेश यादव ने बताया कि वह कोलकाता के आमतल्ला से सामान लेकर गुजरात जा रहा था। रास्ते में ओडिशा के बारकोड़, देवघर में उसकी मुलाकात राहूल नामक परिचित से हुई, जिसने 13 बोरी गांजा नागपुर में शाहिद नामक व्यक्ति को पहुंचाने को कहा।
प्रत्येक बोरी के लिए 5,000 रुपये देने की बात हुई। उमेश ने कंटेनर का ताला खोलकर गांजा लोड किया और नागपुर ले जाने को तैयार हुआ। उसने यह भी स्वीकार किया कि वह पहले भी एक खेप गांजा नागपुर में शाहिद के पास छोड़ चुका है। उमेश की निशानदेही पर पुलिस ने नागपुर में ट्रैप लगाकर मुस्ताक अहमद और फयाज अंसारी को गांजा खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया। मामले में अग्रिम कार्रवाई थाना कुम्हारी द्वारा की जा रही है।