CG News : सुरक्षाबलों ने बरामद किया 10 किलो का टिफिन बम और बीजीएल सेल IED, सावधानी से किया नष्ट

- Rohit banchhor
- 08 Sep, 2025
इस अभियान का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सुरक्षाबलों की सतर्कता और निपुणता को दर्शाता है।
CG News : बीजापुर। जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। नक्सलियों ने चेरपाल-पेद्दाकोरमा मार्ग पर सुरक्षाबलों और आम नागरिकों को निशाना बनाने के लिए शक्तिशाली विस्फोटक (IED) और टिफिन बम बिछाया था, जिसे जवानों ने समय रहते बरामद कर सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया। इस अभियान का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सुरक्षाबलों की सतर्कता और निपुणता को दर्शाता है।
जानकारी के अनुसार, गंगालूर थाना क्षेत्र में डीआरजी बीजापुर और केरिपु 222 वाहिनी की संयुक्त टीम सर्चिंग अभियान पर थी। इस दौरान चेरपाल-पेद्दाकोरमा मार्ग पर जवानों की नजर सड़क किनारे बिछाए गए इलेक्ट्रिक तार पर पड़ी। शक होने पर जवानों ने इलाके की तलाशी ली, जिसमें एक स्टील के टिफिन बॉक्स में 10 किलोग्राम का टिफिन बम और 3 किलोग्राम का बीजीएल सेल IED बरामद हुआ।
ये विस्फोटक श्रृंखला में लगाए गए थे, जो नक्सलियों की बड़े हमले की साजिश को उजागर करता है। बम की सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ते (BDS) बीजापुर और केरिपु 222 वाहिनी के विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे। उन्होंने अत्यंत सावधानी और विशेषज्ञता के साथ विस्फोटकों को निष्क्रिय किया।