Breaking News
:

Asia Cup 2025: ब्रॉडकास्ट पार्टनर में बदलाव, जियोहॉस्टार नहीं यहां होगी टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: नई दिल्ली। एशिया कप 2025 का आगाज आज से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने जा रहा है। इस बार टूर्नामेंट में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है, क्योंकि इसका आधिकारिक ब्रॉडकास्ट पार्टनर बदल गया है। अब तक भारतीय प्रशंसक ज्यादातर क्रिकेट टूर्नामेंट्स का लुत्फ स्टार स्पोर्ट्स और जियोहॉटस्टार पर उठाते रहे हैं, लेकिन इस बार एशिया कप 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव (SonyLIV) ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। टेलीविजन पर यह टूर्नामेंट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित होगा।


Asia Cup 2025: टूर्नामेंट का पहला मुकाबला


एशिया कप 2025 का उद्घाटन मुकाबला आज आबूधाबी के शेख जायद स्टेडियम में अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाएगा। यह ग्रुप बी का पहला मैच होगा, जो टी20 फॉर्मेट में होगा। यह तीसरा अवसर है जब एशिया कप टी20 प्रारूप में आयोजित हो रहा है। राशिद खान की अगुवाई वाली अफगानिस्तान टीम हाल की हार को पीछे छोड़कर मजबूत शुरुआत करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। दूसरी ओर, हांगकांग की टीम भी इस मुकाबले में अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार है। भारतीय समयानुसार टॉस शाम 7:30 बजे होगा, और मैच 8:00 बजे शुरू होगा।


Asia Cup 2025: भारतीय टीम का अभियान


भारतीय टीम अपने एशिया कप 2025 अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगी। टूर्नामेंट में भारत का सबसे चर्चित मुकाबला 14 सितंबर को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ होगा, जिसका प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भारत इस टूर्नामेंट में आठ बार चैंपियन रह चुका है और मौजूदा विजेता भी है। Asia Cup 2025: नया ब्रॉडकास्ट पार्टनर इस बार एशिया कप के प्रसारण अधिकार सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया (SPN) के पास हैं, जो 2031 तक एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के सभी आयोजनों का प्रसारण करेंगे। भारतीय प्रशंसकों को अब जियोहॉटस्टार की बजाय सोनी लिव ऐप और वेबसाइट (www.sonyliv.com) पर लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद लेना होगा। टेलीविजन पर यह टूर्नामेंट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर उपलब्ध होगा, जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु और मराठी में कमेंट्री की सुविधा होगी। प्रशंसक सोनी लिव पर मैच के हाइलाइट्स और विशेषज्ञ विश्लेषण भी देख सकेंगे।


Asia Cup 2025: टीमें और स्क्वॉड


अफगानिस्तान स्क्वॉड:
राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, सिदीकुल्लाह अतल, गुलबदीन नैब, शराफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद इसहाक, अल्लाह ग़ज़नफर, नूर अहमद, फरीद मलिक, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, मुजीब उर रहमान।


हांगकांग स्क्वॉड: यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात, जीशान अली, नियाजाकत खान मोहम्मद, मार्टिन कोएट्जी, अंशुमान रथ, कल्हान मार्क चाल्लू, आयुष शुक्ला, मोहम्मद आइजाज खान, नसरुल्ला राणा, अतीक-उल-रहमान इकबाल, किणचित शाह, अली हसन, शाहिद वसीफ, गजनफर मोहम्मद, मोहम्मद वहीद, एहसान खान।


Asia Cup 2025: टूर्नामेंट का प्रारूप


एशिया कप 2025 में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान हैं, जबकि ग्रुप बी में अफगानिस्तान, हांगकांग, बांग्लादेश और श्रीलंका शामिल हैं। प्रत्येक ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सुपर फोर चरण में पहुंचेंगी, जिसके बाद फाइनल 28 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us