Breaking News
:

World Archery Championships: भारतीय पुरुष कम्पाउंड तीरंदाजी टीम ने रचा इतिहास, विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

World Archery Championships

World Archery Championships: नई दिल्ली: भारतीय पुरुष कम्पाउंड तीरंदाजी टीम ने विश्व चैंपियनशिप में पहली बार स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। ऋषभ यादव, अमन सैनी और प्रथमेश फुगे की तिकड़ी ने रविवार को फाइनल में फ्रांस को 235-233 से हराया। भारत ने फाइनल तक के सफर में ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और तुर्किये को हराकर शानदार प्रदर्शन किया। तीसरे सेट के बाद स्कोर 176-176 पर बराबर था, लेकिन भारत ने अंतिम दौर में 59 अंक बनाकर फ्रांस (57 अंक) को पछाड़ दिया।


World Archery Championships: इससे पहले, ज्योति सुरेखा वेनम और ऋषभ यादव की मिश्रित जोड़ी को फाइनल में नीदरलैंड्स से 155-157 से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। 23 वर्षीय ऋषभ ने इसके बाद पुरुष टीम के साथ स्वर्ण पदक जीता। भारत ने दूसरे दौर में ऑस्ट्रेलिया को शूट-ऑफ में 30-28, क्वार्टर फाइनल में अमेरिका को 234-233 और सेमीफाइनल में तुर्किये को 234-232 से हराया।


World Archery Championships: ज्योति और ऋषभ की जोड़ी ने भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने शंघाई 2025 वर्ल्ड कप स्टेज 2 में विश्व रिकॉर्ड बनाया और सेंट्रल फ्लोरिडा 2025 में स्वर्ण जीता। इस चैंपियनशिप में उन्होंने जर्मनी के खिलाफ परफेक्ट 160 स्कोर बनाया और चीनी ताइपे को 157-155 से हराया। भारत का यह दूसरा मिश्रित कम्पाउंड रजत पदक है।

Popular post

Live News

Latest post

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us