CG News : 10,538 स्कूलों का युक्तियुक्तकरण पूरा, 16,165 शिक्षकों का समायोजन, कोई भी स्कूल अब शिक्षकविहीन नहीं

- Rohit banchhor
- 09 Sep, 2025
इस बड़े कदम से 16,165 शिक्षकों और प्राचार्यों का समायोजन किया गया है, जिसके परिणामस्वरूप अब प्रदेश में कोई भी स्कूल शिक्षकविहीन नहीं है।
CG News : रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए व्यापक युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। इस प्रक्रिया के तहत 10,538 स्कूलों का समायोजन किया गया, जिसमें 10,372 स्कूल एक ही परिसर में संचालित थे, और 166 स्कूल ग्रामीण क्षेत्रों में 1 किलोमीटर से कम तथा शहरी क्षेत्रों में 500 मीटर से कम दूरी पर थे। इस बड़े कदम से 16,165 शिक्षकों और प्राचार्यों का समायोजन किया गया है, जिसके परिणामस्वरूप अब प्रदेश में कोई भी स्कूल शिक्षकविहीन नहीं है।
एकल-शिक्षकीय स्कूलों की संख्या में कमी-
युक्तियुक्तकरण से पहले छत्तीसगढ़ में 5,936 स्कूल एकल-शिक्षकीय थे, जहां केवल एक शिक्षक पढ़ाता था। इस प्रक्रिया के बाद यह संख्या घटकर मात्र 1,207 प्राथमिक स्कूलों तक सीमित हो गई है। शिक्षा विभाग ने इस कमी को दूर करने के लिए अतिशेष शिक्षकों का विषयवार चिन्हांकन किया। यदि किसी स्कूल में एक विषय के शिक्षक अतिशेष थे, लेकिन किसी अन्य विषय का पद रिक्त था, तो ऐसे शिक्षकों को आवश्यकता के आधार पर रिक्त पदों पर तैनात किया गया।
युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया-
स्कूल शिक्षा विभाग ने युक्तियुक्तकरण के लिए पारदर्शी और व्यवस्थित दृष्टिकोण अपनाया। शिक्षकों की पदस्थापना तिथि, विषय, विकलांगता, और परिवीक्षा अवधि जैसे कारकों को ध्यान में रखा गया। अतिशेष शिक्षकों की गणना उनकी सेवा पुस्तिका में दर्ज मूल विषय के आधार पर की गई। समायोजित शिक्षकों का वेतन आहरण उनकी पूर्व संस्था से प्राप्त अंतिम वेतन प्रमाणपत्र के आधार पर हो रहा है।
शिकायतों का समाधान-
युक्तियुक्तकरण के दौरान शिक्षकों से प्राप्त अभ्यावेदनों और न्यायालयीन प्रकरणों की जांच के लिए संभागीय आयुक्त, संचालनालय, और शासन स्तर पर समितियां गठित की गई हैं। स्कूल शिक्षा विभाग ने इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया है।