CG News : कार से 2.5 करोड़ की चांदी जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

- Rohit banchhor
- 09 Sep, 2025
इस मामले में दो आरोपियों, चंदन जैन और कार चालक (दुर्ग निवासी) को गिरफ्तार किया गया है।
CG News : कवर्धा। लोहारा थाना पुलिस ने एक बड़ी तस्करी का खुलासा करते हुए 2.5 करोड़ रुपये मूल्य की ढाई क्विंटल चांदी जब्त की है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक कार की तलाशी ली, जिसमें दर्जनभर से अधिक बैगों में चांदी के जेवरात भरे मिले। इस मामले में दो आरोपियों, चंदन जैन और कार चालक (दुर्ग निवासी) को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर लोहारा थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया था। इस दौरान एक संदिग्ध कार को रोका गया, जिसमें तलाशी के दौरान 250 किलोग्राम चांदी के आभूषण बरामद हुए। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, इस चांदी की बाजार कीमत करीब 2.5 करोड़ रुपये है। पुलिस ने पाया कि आरोपियों के पास चांदी के परिवहन या बिक्री से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं थे।
गिरफ्तार आरोपियों में चंदन जैन और कार चालक शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, दोनों बिना वैध दस्तावेजों के चांदी की खेप को कवर्धा ला रहे थे और इसे अवैध रूप से बेचने की योजना बना रहे थे। लोहारा थाना प्रभारी ने बताया कि चांदी का स्रोत और इसका गंतव्य जानने के लिए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
यह भी जांच की जा रही है कि क्या इस तस्करी में कोई बड़ा नेटवर्क शामिल है। पुलिस ने चांदी से भरे बैग और कार को अपने कब्जे में ले लिया है। मामले में भारतीय दंड संहिता और संबंधित कानूनों के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।