Share Market Today : मोदी-जिनपिंग की मुलाकात से उछला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 312 अंकों की तेजी; निफ्टी में भी उछाल

- Pradeep Sharma
- 01 Sep, 2025
नई दिल्ली/मुंबई। Share Market Today: घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के पहले दिन यानी की सोमवार, 1 अगस्त 2025 को बड़ी तेजी के संकेत मिल रहे हैं। जहां शुरुआती कारोबार के दौरान
नई दिल्ली/मुंबई। Share Market Today: घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के पहले दिन यानी की सोमवार, 1 अगस्त 2025 को बड़ी तेजी के संकेत मिल रहे हैं। जहां शुरुआती कारोबार के दौरान बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में खुले। देखते-देखते ही सेंसेक्स 312.22 अंक या 0.39 प्रतिशत की उछाल के साथ 80,121.87 पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 99.40 अंक या 0.41 प्रतिशत चढ़कर 24,526.25 पर कारोबार कर रहा है।
सेक्टोलर इंडेक्स की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स में बढ़त जारी है, जो 337.85 अंकों की उछाल के साथ 80,147.50 पर कारोबार कर रहा है। मिडकैप, स्मॉलकैप और लार्जकैप में भी हरियाली नजर आ रही है। वहीं पावर सेक्टर में हल्की तेजी बनी हुई है। इस सेक्टर में पेट्रोनेट टॉप पर कारोबार कर रही है। इसके अलावाट मेटल सेक्टर में भी बढ़त दिख रहा है, जो कि 235 अंकों से अधिक की उछाल पर ट्रेड कर रहा है।