MP Accident : तेज रफ्तार यात्री बस ने बाइक सवार परिवार को कुचला, पति-पत्नी और दो मासूम बच्चों की मौत

- Rohit banchhor
- 18 Sep, 2025
पुलिस ने बस को जब्त कर लिया और चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 304ए (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
MP Accident : इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में सड़क सुरक्षा की लापरवाही ने एक बार फिर एक निर्दाेष परिवार को मौत के मुंह में धकेल दिया। सांवेर तहसील के रिंगनोदिया गांव के पास देर रात एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार पति-पत्नी और उनके दो मासूम बच्चों को रौंद दिया। हादसे में महेंद्र सोलंकी (46 वर्ष), उनकी पत्नी जयश्री (38 वर्ष), बेटा जिगर (16 वर्ष) और छोटा बेटा तेजस (12 वर्ष) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
बता दें कि महेंद्र सोलंकी अपने परिवार के साथ बाइक पर सवार होकर रिंगनोदिया गांव की ओर जा रहे थे। तभी पीछे से आ रही बाणेश्वरी ट्रेवल्स की बस ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पूरा परिवार सड़क पर बिखर गया और चारों की मौके पर ही सांसें थम गईं।
हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया, जिससे परिवार के अन्य परिजनों का गम और गुस्सा दोगुना हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सांवेर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया और चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 304ए (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।