CG News : मछली व्यापारी से ढाई लाख की लूट, ग्रामीणों के दौड़ाने पर एक्टिवा छोड़ जंगल में भागे लुटेरे

- Rohit banchhor
- 14 Sep, 2025
घटना के बाद धरमजयगढ़ थाना पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।
CG News : रायगढ़। जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में एक मछली व्यापारी के साथ सरेराह लूट की घटना ने ग्रामीण इलाकों में दहशत फैला दी। एमएम फिश कंपनी के लिए काम करने वाले व्यापारी मोहम्मद रफीक से एक्टिवा सवार तीन बदमाशों ने 2,57,660 रुपये नकद लूट लिए। घटना के बाद धरमजयगढ़ थाना पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार शाम करीब 6 बजे व्यापारी मोहम्मद रफीक क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मछली की सप्लाई करने के बाद कलेक्शन लेकर बिलासपुर की ओर लौट रहे थे। वे अपनी कंपनी की गाड़ी से यात्रा कर रहे थे। इसी दौरान धरमजयगढ़ के ग्राम खड़गांव से सिथरा के बीच सड़क पर एक्टिवा सवार तीन संदिग्धों ने गाड़ी को बीच रास्ते रोक लिया। लुटेरों ने व्यापारी पर चाकू तान दिया और उनकी जेब से नकद राशि छीन ली।
लूट की रकम में दिन भर के कलेक्शन की कमाई शामिल थी, जो करीब ढाई लाख रुपये से अधिक थी। लूट की घटना होते ही आसपास के ग्रामीणों को भनक लग गई। उन्होंने शोर मचाकर लुटेरों को घेरने की कोशिश की और पीछा करना शुरू कर दिया। पकड़े जाने के डर से आरोपी अपनी एक्टिवा वही छोड़कर जंगल की ओर भाग निकले। ग्रामीणों ने एक्टिवा को कब्जे में ले लिया और पुलिस को सूचना दे दी।
इस घटना ने ग्रामीणों की सतर्कता और बहादुरी की मिसाल पेश की, जिससे लुटेरे पूरी तरह से फरार नहीं हो सके। घटना की सूचना मिलते ही धरमजयगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने एक्टिवा को जब्त कर लिया और फिंगरप्रिंट्स व अन्य सुरागों की जांच शुरू कर दी।