Create your Account
Raipur City News : CM विष्णुदेव साय ने संस्कृत विद्वत सम्मेलन में की शिरकत, बोले- संस्कृत हमारी विरासत का आधार, युवाओं को जोड़ने की जरूरत


- Rohit banchhor
- 07 Sep, 2025
इस दौरान CM साय ने संस्कृत भाषा को भारतीय संस्कृति और विरासत का आधार बताते हुए युवाओं को इससे जोड़ने पर जोर दिया।
Raipur City News : रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रविवार को रायपुर के संजय नगर स्थित सरयुपारिण ब्राह्मण सभा भवन में आयोजित विराट संस्कृत विद्वत सम्मेलन में हिस्सा लिया। प्रदेशभर के संस्कृत शिक्षकों और विद्वानों की उपस्थिति में आयोजित इस सम्मेलन का उद्देश्य संस्कृत को अतिरिक्त विषय के रूप में बढ़ावा देना और इसके प्रति जागरूकता फैलाना था। इस दौरान CM साय ने संस्कृत भाषा को भारतीय संस्कृति और विरासत का आधार बताते हुए युवाओं को इससे जोड़ने पर जोर दिया।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री साय ने कहा, "संस्कृति हमारी आत्मा है, जो विश्व के सामने हमें वरदान देती है। संस्कृत भाषा और साहित्य हमारी विरासत का आधार हैं। यह भाषा न केवल व्याकरण और तार्किक चिंतन को बढ़ावा देती है, बल्कि दर्शन और बौद्धिक विकास का भी स्रोत है।" उन्होंने जोर देकर कहा कि आधुनिक जीवन में शांति और संतुलन लाने में संस्कृत की महत्वपूर्ण भूमिका है।
CM साय ने संस्कृत के प्रति युवा पीढ़ी को प्रेरित करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा, "हमारी विरासत को समझने और जीवन को समृद्ध करने के लिए संस्कृत से जुड़ना जरूरी है। तकनीक के माध्यम से संस्कृत शिक्षा को और सुलभ बनाया जा सकता है।" उन्होंने शिक्षकों और विद्वानों से आह्वान किया कि वे डिजिटल प्लेटफॉर्म और आधुनिक तरीकों का उपयोग कर युवाओं को संस्कृत के महत्व से अवगत कराएं।
विराट संस्कृत विद्वत सम्मेलन में प्रदेशभर से आए संस्कृत शिक्षकों और विद्वानों ने संस्कृत को स्कूली पाठ्यक्रम में अतिरिक्त विषय के रूप में शामिल करने और इसके प्रचार-प्रसार पर विचार-विमर्श किया। CM साय ने आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन संस्कृत के संरक्षण और प्रोत्साहन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने सरकार की ओर से संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।
Related Posts
More News:
- 1. Baba Mohanram Corridor: बाबा मोहनराम कॉरिडोर की डीपीआर तैयार, 60 करोड़ रुपये होंगे खर्च
- 2. MP News : बेकाबू ट्रक ने आधा दर्जन से ज्यादा गायों को रौंदा, हाइवे पर लगा जाम, चालक फरार
- 3. Shikhar Dhawan: शिखर धवन को ईडी का समन, अवैध बेटिंग ऐप मामले में पूछताछ
- 4. MP News : मध्यप्रदेश में खाद वितरण केंद्र में अव्यवस्था पर कलेक्टर होंगे जिम्मेदार, CM डॉ. मोहन यादव के कड़े निर्देश
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.