MP News : 7 साल के छात्र की स्कूल हॉस्टल में संदिग्ध मौत, नीला पड़ा शरीर, पुलिस जांच में जुटी

MP News : खजुराहो। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के खजुराहो में ज्ञान गंगा हायर सेकेंडरी स्कूल के हॉस्टल में एक 7 साल के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। मृतक बच्चे की पहचान घूरा निवासी अनुराग पटेल के रूप में हुई है। बच्चे का शरीर नीला पड़ा हुआ था, जिसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
घटना बमीठा थाना क्षेत्र के गंज गांव की है। सोमवार सुबह जब अनुराग के रूममेट ने उसे जगाने की कोशिश की, तो वह मृत पाया गया। उसके शरीर पर नीले निशान थे, लेकिन बाहरी चोट के कोई स्पष्ट निशान नहीं मिले। इस रहस्यमय स्थिति ने हॉस्टल प्रबंधन और स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा दिया। सूचना मिलते ही बमीठा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए राजनगर स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया।
बमीठा थाना प्रभारी आशुतोष श्रोतीय ने बताया कि अनुराग के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में नीले निशानों के आधार पर पुलिस ने जहरीले पदार्थ या कीड़े के काटने की आशंका जताई है। हालांकि, मौत का सटीक कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस ने हॉस्टल प्रबंधन और कर्मचारियों से पूछताछ शुरू कर दी है, साथ ही अन्य बच्चों और स्टाफ के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।