CG News : दुष्कर्म का आरोपी कोर्ट परिसर से फरार, पुलिस की लापरवाही से मचा हड़कंप

- Rohit banchhor
- 08 Sep, 2025
पुलिस की कई टीमें संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं और आरोपी की तलाश में जुटी हुई हैं।
CG News : गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले में एक सनसनीखेज घटना ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार आरोपी गुलशन मांझी ने कोर्ट परिसर से पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफलता हासिल की। जानकारी के अनुसार, गुलशन मांझी को गौरेला पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64 के तहत गिरफ्तार किया था।
उसे कोर्ट में पेश करने के लिए लाया गया था, जहां दो पुलिसकर्मी उसकी निगरानी में थे। इसके बावजूद, गुलशन मांझी ने मौका पाकर दोनों पुलिसकर्मियों को चकमा दिया और कोर्ट परिसर की दीवार फांदकर फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की, लेकिन गुलशन मांझी को पकड़ने में अब तक सफलता नहीं मिली है। पुलिस की कई टीमें संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं और आरोपी की तलाश में जुटी हुई हैं।