Uttarakhand News : CM धामी ने लॉन्च किया दिव्यांग शादी अनुदान और राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना का सॉफ्टवेयर, हर जिले में वृद्धाश्रम की घोषणा

Uttarakhand News : देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘मुख्य सेवक संवाद’ कार्यक्रम के तहत वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के साथ संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने दिव्यांग शादी अनुदान और राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के लिए नए सॉफ्टवेयर का लोकार्पण किया। साथ ही, समाज कल्याण विभाग की विभिन्न पेंशन योजनाओं की चालू वित्तीय वर्ष की पांचवीं किश्त का ऑनलाइन भुगतान भी किया। सीएम ने हर जिले में एक-एक वृद्धाश्रम स्थापित करने और दिव्यांग प्रोत्साहन योजनाओं में कई महत्वपूर्ण बदलावों की घोषणा की।
Uttarakhand News : दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन अनुदान दोगुना
मुख्यमंत्री धामी ने घोषणा की कि दिव्यांग युवक-युवती से विवाह करने वालों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को 25,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये किया जाएगा। इसके अलावा, कक्षा 1 से 8 तक के दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति योजना में आय सीमा की बाध्यता को समाप्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इन कदमों से दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर और सम्मानजनक जीवन जीने में मदद मिलेगी।
Uttarakhand News : हर जिले में वृद्धाश्रम की व्यवस्था
सीएम ने सभी 13 जिलों में एक-एक वृद्धाश्रम स्थापित करने की घोषणा की, ताकि वरिष्ठ नागरिकों को बेहतर देखभाल और सहायता मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य समाज के हर वर्ग की जरूरतों को समझकर उनके लिए ठोस कदम उठाना है। “हमारी योजनाएं तभी सार्थक हैं, जब वे पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ जमीनी स्तर तक पहुंचें और लाभार्थियों को यह महसूस हो कि सरकार उनकी जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है,” उन्होंने कहा।
Uttarakhand News : दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए समर्पण
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में ‘विकलांग’ शब्द को ‘दिव्यांग’ शब्द से बदलकर दिव्यांगजनों में आत्मसम्मान जगाया गया। उत्तराखंड में 96,000 से अधिक दिव्यांगजनों को पेंशन दी जा रही है। इनमें 18 वर्ष से अधिक आयु के 86,000 से अधिक लोगों को 1,500 रुपये मासिक और 18 वर्ष से कम आयु के 8,000 से अधिक बच्चों को 700 रुपये मासिक भरण-पोषण सहायता प्रदान की जा रही है।
Uttarakhand News : अन्य योजनाओं का लाभ
सीएम ने बताया कि तीलू रौतेली पेंशन योजना के तहत कृषि कार्य के दौरान दिव्यांग हुए लोगों को 1,200 रुपये मासिक सहायता दी जा रही है। साथ ही, 4 फुट से कम ऊंचाई वाले व्यक्तियों को बौना पेंशन के रूप में भी 1,200 रुपये प्रतिमाह दिए जा रहे हैं। नए सॉफ्टवेयर के लॉन्च से दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना का लाभ अब और पारदर्शी तरीके से पात्र लोगों तक पहुंचेगा।
Uttarakhand News : जनता के साथ सीधा संवाद
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संवाद का उद्देश्य लोगों की समस्याओं और जरूरतों को सीधे समझना है, ताकि उनके समाधान के लिए प्रभावी कदम उठाए जा सकें। उन्होंने जोर दिया कि सरकार की नीतियां और योजनाएं तभी सफल हैं, जब वे जमीनी स्तर पर लागू हों और लाभार्थियों को वास्तविक लाभ मिले।