CG Breaking : 22 नग हीरे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, देवभोग में ग्राहक का कर रहे थे इंतजार
CG Breaking : गरियाबंद। जिले के देवभोग क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 22 नग हीरे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी देवभोग आईटीआई के सामने ग्राहक का इंतजार कर रहे थे, तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया। बरामद हीरों की अनुमानित कीमत 2.30 लाख बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार तस्करों में से एक पायलीखंड हीरा खदान क्षेत्र का रहने वाला है। दोनों आरोपी लंबे समय से हीरा तस्करी के धंधे में सक्रिय बताए जा रहे हैं। पुलिस ने उनके पास से 22 नग हीरे, एक मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन भी जब्त किया है। देवभोग थाना पुलिस ने मामले में खनिज अधिनियम की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

