UP Accident : तेज रफ्तार ट्रक ने दो दोस्तों को कुचला, बाइक घिसटने से ट्रक में लगी आग

UP Accident : चित्रकूट। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में बेड़ी पुलिया के पास एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो दोस्तों को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बाइक ट्रक में फंसकर कई मीटर तक घिसटती चली गई, जिससे निकली चिंगारी ने ट्रक में आग लगा दी। घटना के बाद ट्रक चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए।
हादसा सदर कोतवाली क्षेत्र के बेड़ी पुलिया के पास हुआ, जहां दो युवक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में से एक की पहचान लवकुश के रूप में हुई है, जबकि दूसरे की पहचान अभी नहीं हो पाई है। हादसे के बाद बाइक ट्रक के साथ फंसकर घिसटती रही, जिससे चिंगारी निकली और ट्रक में आग लग गई।
आग की लपटें देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, जबकि पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सदर कोतवाली पुलिस ने बताया कि हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। फरार ट्रक चालक और परिचालक की तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं।