CG News: स्वास्थ्य मंत्री ने पीलिया ग्रषित क्षेत्र का किया दौरा, पानी के जांच के लिए रायपुर से आएगी फूड सेफ्टी टीम, जिला प्रशासन को आवश्यक निर्देश

CG News: मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर: छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के चिरमिरी नगर पालिका निगम के छोटा बाजार क्षेत्र में पिछले एक महीने से पीलिया का प्रकोप फैला हुआ है। इस गंभीर बीमारी से दो युवकों की मृत्यु हो चुकी है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और जिला प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
CG News: स्वास्थ्य मंत्री का दौरा और निरीक्षण
स्वास्थ्य मंत्री के साथ नगर निगम महापौर राम नरेश राय, कलेक्टर डी. राहुल वेंकट, नगर निगम कर्मचारी, साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद थी। मंत्री ने छोटा बाजार के प्रभावित वार्डों का दौरा किया और पीलिया से पीड़ित मरीजों से मुलाकात कर उनका हाल जाना। दूषित पेयजल की शिकायतों के मद्देनजर उन्होंने क्षेत्र के फिल्टर प्लांट और पानी की टंकियों का भी निरीक्षण किया।
CG News: रायपुर से आएगी फूड सेफ्टी टीम
मंत्री जायसवाल ने बताया कि पीलिया के प्रकोप का मुख्य कारण दूषित पानी हो सकता है। इसे देखते हुए रायपुर से फूड सेफ्टी की विशेषज्ञ टीम बुलाई गई है, जो क्षेत्र में पानी की गुणवत्ता की गहन जांच करेगी। उन्होंने यह भी बताया कि नगर निगम ने स्वच्छता अभियान शुरू किया है, जबकि जिला प्रशासन शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है।