Breaking News
:

Raipur City News: राजधानी रायपुर में गणेश उत्सव की धूम, तस्वीरों में देखें गणेश पंडालों में अलग-अलग थीम पर विराजित गणेश प्रतिमाएं

Raipur City News

Raipur City News: रायपुर। राजधानी रायपुर में गणेश उत्सव की धूम देखने को मिल रही है। यह उत्सव अगले 10 दिनों तक मनाया जाएगा। रायपुर में 1000 से ज्यादा जगहों पर गणपति बप्पा की प्रतिमाएं विराजित की गई हैं। प्रथम पूजनीय भगवान लंबोदर के लिए शहर के चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर आकर्षक पंडाल बनाए गए हैं, जहां अलग-अलग थीम पर प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। एशियन न्यूज आपके लिए लेकर आया है राजधानी के 10 खास पंडालों की झलक। आइए जानते हैं इस बार इन पंडालों में क्या खास है और किस थीम पर प्रतिमाएं विराजित की गई हैं।


श्री राधा रानी परिवार समिति गोपाल नगर 




श्री राधा रानी परिवार समिति गोपाल नगर, मीणा राम क्लॉथ स्टोर के पास, रामनगर इस बार हर वर्ष से आकर्षक लग रहा है…संस्थापक भूपेंद्र साहू, नेतराम साहू ने बताया कि पिछले 2 वर्षों से यहां गणेश प्रतिमा स्थापित की जा रही है। इस बार प्रतिमा को राधा रानी के रूप में सजाया गया है। झांकी में राधा मैया आईना देखकर श्रृंगार कर रही हैं और भगवान गणेश दर्पण दिखा रहे हैं।


श्री गौरी क्लब गणेश उत्सव समिति गोकुल नगर




श्री गौरी क्लब गणेश उत्सव समिति गोकुल नगर, रायपुर में भी इस बार गणेश उत्सव की धूम है…आयोजक रिंकू साहू ने बताया कि पिछले 11 वर्षों से यहां गणेश प्रतिमा विराजित की जा रही है। इस बार थीम है कृष्ण-राधा लीला। यहां रोज सुबह-शाम आरती होती है और पांचवें दिन महाआरती का आयोजन किया जाएगा।


श्री रिद्धि-सिद्धि गणेश एवं दुर्गा उत्सव समिति लक्ष्मण नगर




श्री रिद्धि-सिद्धि गणेश एवं दुर्गा उत्सव समिति लक्ष्मण नगर, रायपुर में इस बार खास तरीके से गणेश उत्सव मनाया जा रहा है आयोजक बबलू साहू, गोपाल साहू, पप्पू साहू ने बताया कि यहां पिछले 23 सालों से गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस बार थीम है गणेश और रिद्धि-सिद्धि का विवाह। समिति द्वारा हर साल महाआरती और भंडारे का आयोजन किया जाता है। प्रतिमा का विसर्जन भी पूरे धूमधाम से किया जाता है।


स्टार परिवार समिति, लक्ष्मण नगर दुर्गा चौक 




स्टार परिवार समिति, लक्ष्मण नगर दुर्गा चौक के अध्यक्ष लेखराम साहू, महेंद्र साहू बताते हैं, यहां पिछले 19 वर्षों से गणेश प्रतिमा अलग-अलग थीम पर विराजित होती है। इस बार थीम है छत्तीसगढ़ी लुक। झांकी में दिखाया गया है कि पहले के समय में बच्चे आंख बंद करके खेल खेलते थे। यहां अशोक सुंदरी, कार्तिक, गणेश जी और मूषकराज को पारंपरिक खेल खेलते दिखाया गया है।


युवा संगठन समिति रामनगर कर्मा चौक




युवा संगठन समिति रामनगर कर्मा चौक में बहुत आकर्षक तरीके से गणेश उत्सव मनाया जाता है आयोजक राजेश हिरवानी ने बताया कि पिछले 30 सालों से इस समिति द्वारा गणेश प्रतिमा स्थापित की जा रही है। इस बार थीम राधा रानी पर आधारित है। यहां भव्य झांकी सजाई गई है। रोज सुबह-शाम आरती होती है और पांचवें दिन भंडारे का आयोजन किया जाएगा।



श्री बल बजरंग गणेश उत्सव समिति, कबीर चौक




श्री बल बजरंग गणेश उत्सव समिति कबीर चौक, रामनगर रायपुर के अध्यक्ष गोविंद निर्मलकर, अजीत जगत ने बताया कि यहां पिछले 20 वर्षों से गणेश प्रतिमा स्थापित की जा रही है। इस बार थीम भारतीय कथक नृत्य है। यहां सुबह-शाम पूजा होती है और खास बात यह है कि पूरे आयोजन में डीजे का इस्तेमाल नहीं किया जाता। पूजा शांतिपूर्वक होती है।



श्री नव ज्योति परिवार कबीर चौक, साईं मंदिर 




श्री नव ज्योति परिवार कबीर चौक साईं मंदिर रायपुर के संस्थापक सुनील साहू और अध्यक्ष अनिल साहू, शुभम तिवारी ने बताया कि यहां इस बार राधा-कृष्ण थीम पर झांकी बनाई गई है। इसमें राधा जी बारिश में छतरी लेकर खड़ी हैं और कान्हा उनका हाथ पकड़कर घोड़े पर बैठने की कोशिश कर रहे हैं। यह झांकी अपनी सुंदरता से भक्तों का मन मोह रही है।



श्री कान्हा परिवार समिति कबीर चौक, हनुमान मंदिर




श्री कान्हा परिवार समिति कबीर चौक, हनुमान मंदिर की ओर से हर साल गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है आयोजक आयुष राजपूत ने बताया यहां 25 वर्षों से गणेश प्रतिमा स्थापित की जा रही है। इस बार का थीम राधा रानी पर आधारित है। झांकी में कान्हा को मोर पकड़े हुए और राधा जी को मोर सहलाते हुए दिखाया गया है।


श्री सरस्वती युवा उत्कल गणेश उत्सव समिति न्यू कलिंग नगर, गुढियारी




श्री सरस्वती युवा उत्कल गणेश उत्सव समिति न्यू कलिंग नगर, गुढियारी
की ओर से हर वर्ष गणेश उत्सव मनाया जाता है अध्यक्ष विजय विनाट ने बताया कि यहां पिछले 8 वर्षों से गणेश प्रतिमा स्थापित की जा रही है। इस बार थीम राधा रानी संग गणेश जी है। यहां हर रात भजन संध्या, पंचमी को महाआरती और आठवें दिन हवन व भंडारे का आयोजन किया जाएगा।


JMD बाल गणेश उत्सव समिति कलिंग नगर, गुढियारी




JMD बाल गणेश उत्सव समिति कलिंग नगर, गुढियारी के आयोजक जय तांडी ने बताया कि यहां माता रानी को झूले पर विराजित किया गया है। प्रतिदिन आरती के साथ भंडारा और कीर्तन का आयोजन होता है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us