Uttarakhand News: इस दिन से फिर शुरू होगी दो धामों के लिए हेलिकॉप्टर उड़ाने...

Uttarakhand News: देहरादून: जौलीग्रांट हेलिपैड से 15 सितंबर से एमआई-17 हेलिकॉप्टर दो धामों के लिए नियमित उड़ानें शुरू करेगा। प्रतिदिन दो उड़ानें संचालित होंगी, जिनमें प्रत्येक उड़ान में 20 श्रद्धालु जौलीग्रांट से केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम की यात्रा करेंगे। रुद्राक्ष एविएशन कंपनी द्वारा संचालित यह सेवा 18 अक्टूबर तक चलेगी, क्योंकि दीपावली के कारण धामों के कपाट जल्दी बंद होंगे।
Uttarakhand News: रुद्राक्ष एविएशन ने इस यात्रा सीजन में 3 मई से 17 जून तक उड़ानें संचालित की थीं, लेकिन मानसून के कारण 18 जून से इन्हें रोक दिया गया था। अब श्रद्धालुओं की मांग को देखते हुए कंपनी तीसरे साल भी यह सेवा शुरू कर रही है। ऑपरेशन मैनेजर राज शाह के अनुसार, किराया प्रति श्रद्धालु एक लाख 25 हजार रुपये (एक दिन में वापसी) और एक लाख 35 हजार रुपये (रात्रि विश्राम) निर्धारित है। किराये में कोई वृद्धि नहीं की गई है। बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से शुरू हो चुकी है। श्रद्धालुओं में इस सेवा के लिए खासा उत्साह देखा जा रहा है।