Breaking News
:

CG Crime : मासूम चेहरा, शातिर दिमाग, 4 साल तक रायपुर पुलिस को चकमा देने वाला डकैत आखिर गिरफ्तार

CG Crime

रायपुर पुलिस की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (एसीसीयू) और थाना गोलबाजार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में धनी राम घृतलहरे को गिरफ्तार कर लिया गया है।

CG Crime : रायपुर। मासूम चेहरा और सुंदर आंखें देखकर अगर आप धनी राम घृतलहरे को निर्दोष समझ बैठे, तो यह आपकी भूल होगी। इस 30 वर्षीय शातिर अपराधी के कारनामे इतने खतरनाक हैं कि सुनकर किसी के भी होश उड़ जाएं। चार साल तक रायपुर पुलिस को चकमा देने और दो बार हिरासत से फरार होने वाला यह कुख्यात डकैत आखिरकार पकड़ा गया। रायपुर पुलिस की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (एसीसीयू) और थाना गोलबाजार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में धनी राम घृतलहरे को गिरफ्तार कर लिया गया है।


डकैती और लूट के गंभीर आरोप-

धनी राम घृतलहरे, जो ब्लॉक 12, मकान नंबर 28, पीएम आवास, टेकारी मोड़, दलदलसिवनी, थाना पंडरी का निवासी है, पर रायपुर के आरंग और महासमुंद के तुमगांव में शराब दुकानों में डकैती और लूट के गंभीर आरोप हैं। इसके अलावा, उसने दो बार पुलिस हिरासत से फरार होने की सनसनीखेज घटनाओं को अंजाम दिया। पहली बार 19 मई 2021 को डी.के.एस. सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, रायपुर से उपचार के दौरान वह भाग निकला। इस घटना पर थाना गोलबाजार में धारा 224 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया। दूसरी बार, 11 नवंबर 2021 को तिल्दा नेवरा से गिरफ्तारी के बाद रायपुर लाते समय उसने पुलिस वाहन का कांच तोड़ा, पुलिसकर्मियों पर हमला किया और हथकड़ी समेत फरार हो गया। इस मामले में थाना विधानसभा में धारा 186, 224, 332, 353, 427 भादवि के तहत अपराध दर्ज हुआ।


चार साल की मशक्कत के बाद गिरफ्तारी-

धनी राम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने नगद इनाम की घोषणा की थी और उसके खिलाफ स्थायी वारंट भी जारी था। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर एसीसीयू और गोलबाजार पुलिस ने मुखबिरों का जाल बिछाया और तकनीकी विश्लेषण के जरिए उसकी गतिविधियों पर नजर रखी। रायपुर में उसकी मौजूदगी की पुख्ता जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी की। भागने की कोशिश में धनी राम के दोनों पैरों में चोट लगी, जिसके बाद उसे धर दबोचा गया।


पांच मामलों में था वांछित-

धनी राम के खिलाफ डकैती, लूट और पुलिस हिरासत से फरार होने सहित कुल पांच मामले दर्ज हैं। उसकी शातिराना हरकतों ने पुलिस के लिए उसे पकड़ना एक चुनौती बना दिया था। लेकिन लगातार पतासाजी और तकनीकी सहायता के दम पर रायपुर पुलिस ने आखिरकार इस कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us