Share Market: अमेरिकी टैरिफ की चिंताओं के बीच शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर बंद
Share Market: मुंबई/नई दिल्ली: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। अमेरिका द्वारा 50% टैरिफ की आशंकाओं और विदेशी पूंजी के लगातार बहिर्गमन ने निवेशकों का मनोबल तोड़ा। बीएसई सेंसेक्स 705.97 अंक (0.87%) गिरकर 80,080.57 पर और एनएसई निफ्टी 211.15 अंक (0.85%) टूटकर 24,500.90 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 773.52 अंक तक लुढ़का।
Share Market: सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक, इंफोसिस, पावर ग्रिड, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक में भारी बिकवाली देखी गई, जबकि टाइटन, लार्सन एंड टुब्रो, मारुति और एक्सिस बैंक हरे निशान पर रहे।
Share Market: वैश्विक बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.62% गिरकर 67.63 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 6,516.49 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 7,060.37 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। बुधवार को गणेश चतुर्थी के कारण बाजार बंद रहा। मंगलवार को भी सेंसेक्स 849.37 अंक और निफ्टी 255.70 अंक गिरकर बंद हुए थे।

