Raipur City News : युवा कांग्रेस ने अवैध कबाड़ियों के खिलाफ सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी
- Rohit banchhor
- 29 Aug, 2025
युवा कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि तीन दिन के भीतर प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र जनांदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।
Raipur City News : रायपुर। रायपुर जिला युवा कांग्रेस और बिरगांव मंडल ने संयुक्त रूप से अवैध कबाड़ व्यवसाय के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर रायपुर शहर के उपपुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उरला, बिरगांव, सरोरा और अन्य क्षेत्रों में चल रहे अवैध कबाड़खानों पर तत्काल रोक लगाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की गई। युवा कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि तीन दिन के भीतर प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र जनांदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।

ज्ञापन में बताया गया कि रायपुर के उरला, बिरगांव, सरोरा जैसे क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर अवैध कबाड़खाने संचालित हो रहे हैं। इन कबाड़खानों में ट्रक कटिंग, चोरी की संपत्ति का क्रय-विक्रय और अन्य आपराधिक गतिविधियां खुलेआम चल रही हैं। इन गतिविधियों के कारण क्षेत्र में चोरी और संगठित अपराधों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जिससे आम नागरिकों में भय और असुरक्षा का माहौल है। यह स्थिति लोकशांति और विधि-व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा बन रही है।
युवा कांग्रेस ने बताया कि इस मुद्दे पर पहले भी कई बार पुलिस प्रशासन को आवेदन दिए गए, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। रायपुर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष विनोद कश्यप (भक्कू) ने बताया कि तीन दिन के भीतर अवैध कबाड़ गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए। दोषियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और अन्य प्रासंगिक कानूनों के तहत कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाए। क्षेत्र में विधि-व्यवस्था और शांति सुनिश्चित की जाए। उग्र आंदोलन की चेतावनी विनोद कश्यप ने सख्त लहजे में कहा कि यदि तीन दिन के भीतर अवैध कबाड़खानों के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो युवा कांग्रेस उग्र जनांदोलन शुरू करने के लिए बाध्य होगी।

