Breaking News
:

UP News : सीएम योगी ने राज्य निर्वाचन आयोग के नए भवन का किया शिलान्यास, बोले- जनता ही हमारे लिए जनार्दन

UP News

UP News : लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के अवध विहार योजना में राज्य निर्वाचन आयोग के आधुनिक कार्यालय भवन का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह भवन न केवल निर्वाचन प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी व सुव्यवस्थित बनाएगा, बल्कि लोकतंत्र की नींव को और मजबूत करेगा। करीब 50 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह छह मंजिला भवन 2618.59 वर्ग मीटर में फैला होगा, जिसमें अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी।


UP News : जनता ही लोकतंत्र की असली ताकत


मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, "जनता ही हमारे लिए जनार्दन है। जनता केवल मतदाता नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक व्यवस्था की आधारशिला है। जनप्रतिनिधियों का दायित्व है कि वे जनता की आवाज को सुनें और उनकी अपेक्षाओं को पूरा करें। यदि कोई जनप्रतिनिधि ऐसा नहीं करता, तो पांच साल बाद जनता उसे नकार देती है। यही लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है।" उन्होंने जोर देकर कहा कि उत्तर प्रदेश की विशाल चुनावी प्रक्रिया भारत को दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।


UP News : उत्तर प्रदेश में विशाल चुनावी प्रक्रिया


सीएम योगी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था में 12 करोड़ से अधिक मतदाता हिस्सा लेते हैं, जो कई राज्यों की कुल जनसंख्या से भी अधिक है। राज्य में 57,600 ग्राम पंचायतें, 826 क्षेत्र पंचायतें, 75 जिला पंचायतें, 17 नगर निगम, 199 नगर पालिकाएं और 544 नगर पंचायतें हैं। इसके अलावा, 14,000 से अधिक पार्षदों के चुनाव की जिम्मेदारी भी राज्य निर्वाचन आयोग संभालता है। इस विशाल प्रक्रिया को और प्रभावी बनाने के लिए स्वयं का भवन होना एक ऐतिहासिक कदम है।


UP News : नए भवन से मिलेगी कार्यकुशलता में गति


मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक राज्य निर्वाचन आयोग किराए के भवन से काम कर रहा था, जिससे कई चुनौतियां सामने आती थीं। नए भवन के निर्माण से आयोग के कार्यों में गति और दक्षता आएगी। उन्होंने विश्वास जताया कि राजकीय निर्माण निगम 18 महीनों से भी कम समय में इस भवन को तैयार कर देगा। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश उन चुनिंदा राज्यों में शामिल हो जाएगा, जिनके पास अपना निर्वाचन आयोग भवन होगा।


UP News : भवन की विशेषताएं


नया भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इसमें शामिल हैं: छह मंजिलें: स्टिल्ट फ्लोर सहित छह मंजिलों का निर्माण। जल संरक्षण: छत पर 25,000 लीटर का आरसीसी टैंक और भूमिगत स्तर पर 1 लाख लीटर का अंडरग्राउंड टैंक। पर्यावरण सुविधाएं: 25 केएलडी क्षमता का सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम। सुरक्षा: पूरे परिसर में सीसीटीवी निगरानी। सुविधाएं: दो लिफ्ट (13 यात्री क्षमता) और एक लिफ्ट (8 यात्री क्षमता), आधुनिक विद्युतीकरण और पावर वायरिंग। पार्किंग और रास्ते: ओपन पार्किंग और रोड पाथवे की सुविधा।


UP News : विकसित भारत के लिए विकसित उत्तर प्रदेश


सीएम योगी ने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य तभी पूरा होगा, जब उत्तर प्रदेश विकसित होगा। इसके लिए लोकतांत्रिक संस्थाओं और निर्वाचन व्यवस्था का मजबूत होना जरूरी है। यह नया भवन न केवल आयोग के कार्यों को गति देगा, बल्कि एक मॉडल कार्यालय के रूप में भी स्थापित होगा।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us