CG Crime : 13 साल के बच्चे पर मुंहबोले मामा ने किए चाकू से 10 वार, मरने का नाटक कर बचाई जान

- Rohit banchhor
- 18 Aug, 2025
स्थानीय युवकों की तत्परता के कारण उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
CG Crime : बिलासपुर। जिले में एक सनसनीखेज और दिल दहलाने वाली घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया। लिमतरा निवासी 13 वर्षीय सूर्यांश बरगाह पर उसके मुंहबोले मामा ने चाकू से ताबड़तोड़ 10 बार वार किया, जिससे वह खून से लथपथ हो गया। गंभीर रूप से घायल बच्चे ने अपनी जान बचाने के लिए मरने का नाटक किया और बाद में बचाओ-बचाओ की आवाज लगाकर मदद मांगी। स्थानीय युवकों की तत्परता के कारण उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार, सूर्यांश बरगाह, जो कि एक स्कूली छात्र है, रविवार दोपहर अपने दोस्त के साथ खेल रहा था। उसी समय उसके परिचित का मुंहबोला मामा वहां पहुंचा और चॉकलेट व बिस्किट देने के बहाने उसे बाइक पर बैठाकर गतौरा के बटाही पुल के पास ले गया। वहां अचानक उसने सूर्यांश पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में सूर्यांश के शरीर पर गंभीर चोटें आईं और वह खून से लथपथ हो गया। हमलावर ने उसे मरा समझकर झाड़ियों में फेंक दिया और फरार हो गया।
सूर्यांश ने बताया कि उसने अपनी जान बचाने के लिए मरने का नाटक किया और बेहोश होने का अभिनय किया। हमलावर के भागने के बाद वह किसी तरह झाड़ियों से बाहर निकला और बचाओ-बचाओ की आवाज लगाने लगा। उसकी आवाज सुनकर कुछ युवक, जो रेलवे ट्रैक की ओर जा रहे थे, मौके पर पहुंचे। उन्होंने खून से लथपथ सूर्यांश को देखा और तुरंत डायल 112 को सूचना दी। युवकों ने सूर्यांश को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से एक बाइक बरामद की है, जिसे हमलावर की बताया जा रहा है। हालांकि, पुलिस अभी तक हमलावर की पहचान नहीं कर पाई है। टीआई हरीश तांडेकर ने बताया कि सूर्यांश की हालत गंभीर होने के कारण वह अभी बोलने की स्थिति में नहीं है। बच्चे के होश में आने के बाद ही हमलावर की पहचान और हमले के कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस बरामद बाइक के आधार पर हमलावर की तलाश में जुटी हुई है।