CG News: कबीरधाम जिले के कामठी गांव में दुर्गा पंडाल को उखाड़ फेंका, दो पक्ष आपस में भिड़े

- Rohit banchhor
- 21 Sep, 2025
पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों को समझाया गया है। यह पूरा मामला कुकदूर थाना के कामठी गांव का है।
CG News: कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में दुर्गा पंडाल को उखाड़ने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों के विवाद को सुलझाने गई पुलिस के साथ भी जमकर मारपीट की हुई। इस घटना में कई लोग घायल हो गए हैं। वहीं मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों को समझाया गया है। यह पूरा मामला कुकदूर थाना के कामठी गांव का है।
कूकदूर थाना क्षेत्र के कामठी गांव में गोंडवाना समाज और गांव वालों के बीच मंदिर परिसर में दुर्गा मां की मूर्ति स्थापना को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि पुलिस और जिला प्रशासन टीम को मौके पर जाना पड़ा। पुलिस के आला अधिकारी जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे, जिसके बाद मामला शांत हो पाया। इसके बाद मंदिर परिसर के गेट में लगाए ताले को पुलिस ने खोला फिर मंदिर में दुर्गा मां की मूर्ति की स्थापना की गई।
ये मामला कबीरधाम जिले के कूकदूर थाना अंतर्गत कामठी गांव का है। इस क्षेत्र में भारी संख्या में आदिवासी लोग रहते हैं। कामठी गांव में एक प्राचीन मंदिर है, जिसमें पहले से सभी देवी-देवताओं की मूर्ति स्थापित है। गांव के सभी लोग मंदिर में पूजा-अर्चना करते हैं। आदिवासी समाज का मानना है कि यह मंदिर उनके पूर्वजों द्वारा बनाई गई है, इसलिए इस मंदिर पर उनका अधिकार है। गांव वाले और आदिवासी समाज के बीच इसी बात को लेकर तनाव की स्थिति बनी रहती है।