CG News : एग रोल सेंटर के दो भाइयों को यूपी के किडनैपर्स ने किया अगवा, पुलिस तलाश में जुटी

- Rohit banchhor
- 12 Sep, 2025
यह घटना छावनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है।
CG News : दुर्ग। भिलाई के कैंप वन क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक सनसनीखेज घटना ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया। सुभाष चौक पर शुभम एग रोल सेंटर चलाने वाले दो भाइयों, विष्णु साव (31) और शुभम साव (27), का अज्ञात अपहरणकर्ताओं द्वारा अपहरण कर लिया गया। यह घटना छावनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुरुवार रात को उत्तर प्रदेश नंबर प्लेट वाली एक कार में चार अज्ञात लोग सुभाष चौक पहुंचे। इन लोगों ने विष्णु और शुभम को जबरन कार में बिठाया और तेजी से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने बड़ी ही साहसिकता से इस वारदात को अंजाम दिया, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में फुटेज से पता चला है कि अपहरणकर्ता पहले से ही घात लगाए हुए थे और मौका मिलते ही दोनों भाइयों को अपने साथ ले गए। छावनी थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच तेजी से चल रही है।
हालांकि, अपहरण का सटीक कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन कुछ सूत्रों का दावा है कि यह मामला ऑनलाइन सट्टे से जुड़ा हो सकता है। हालांकि, पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।