CG News : खेत से घर लौट रहे ग्रामीण पर हाथी ने किया हमला, मौके पर तोड़ा दम

- Rohit banchhor
- 22 Sep, 2025
इससे पहले दंतैल ने सूंड से पकड़कर ग्रामीण को जमीन पर पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
CG News : कोरबा। जिले के कटघोरा वनमंडल के पसान वन परिक्षेत्र के तनेरा ग्राम के गोरिल्ला डांड में खेत में काम कर घर लौट रहे ग्रामीण का सामना लोनर हाथी से हो गया। वह भागकर सुरक्षित स्थान तक पहुंचता, इससे पहले दंतैल ने सूंड से पकड़कर ग्रामीण को जमीन पर पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बता दें कि मृतक धन सिंह गोंड़ 45 वर्ष परिवार सहित निवास करता था। धनसिंह रविवार दोपहर करीब 2.30 बजे खेत के समीप जंगल से जलाऊ लकड़ी लेकर घर लौट रहा था। इसी दौरान उसका सामना लोनर हाथी से हो गया। धन सिंह दंतैल से अपनी जान बचाकर भाग रहा था। वह सुरक्षित स्थान पर पहुंचने की कोशिश कर रहा था, लेकिन इससे पहले ही हाथी ने उसे सूंड से पकड़कर जमीन पर पटक दिया।
इससे उसकी मौत हो गई। पसान रेंजर मनीष सिंह ने बताया कि हमला करने वाले हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा गया है। ग्रामीणों को हाथी से दूर रहने की समझाइश दी गई है। वन विभाग की ओर से नियमों के मुताबिक, पीड़ित परिवार को 25 हजार रुपए की तत्काल सहायता राशि दी गई है।