UP News : वाराणसी में सीएम योगी का दो दिवसीय दौरा, बाबा विश्वनाथ और काल भैरव के दर्शन के बाद लिया तैयारियों का जायजा
UP News : वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे। अपने दौरे के पहले दिन उन्होंने वाराणसी की धार्मिक परंपराओं का पालन करते हुए बाबा काल भैरव और काशी विश्वनाथ के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने लोकमंगल और जनकल्याण की कामना के साथ पूजा-अर्चना की। हालांकि, इस दौरे का मुख्य उद्देश्य मॉरीशस के प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों की समीक्षा, कानून व्यवस्था और विकास परियोजनाओं की प्रगति का आकलन करना है।
UP News : बाबा काल भैरव और काशी विश्वनाथ के दर्शन
सीएम योगी ने अपने दौरे की शुरुआत काशी कोतवाल बाबा काल भैरव के मंदिर से की, जहां उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना की और आरती में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं का अभिवादन भी स्वीकार किया। इसके बाद वे श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे और गर्भगृह में प्रवेश कर षोडशोपचार विधि से बाबा विश्वनाथ का पूजन और अभिषेक किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश और देश की समृद्धि और कल्याण के लिए प्रार्थना की।
UP News : दौरे का मुख्य उद्देश्य
मुख्यमंत्री का यह दौरा काशी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री के आगामी दौरे की तैयारियों की समीक्षा के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। इसके अलावा, वे वाराणसी में कानून व्यवस्था की स्थिति और विभिन्न विकास परियोजनाओं की प्रगति का जायजा ले रहे हैं। सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर इन सभी पहलुओं पर विस्तृत जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

