Rajasthan News: राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी सड़क हादसे में घायल, तीन अन्य जख्मी

Rajasthan News: उदयपुर: राजसमंद की विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी (37) सहित तीन लोग शुक्रवार देर रात उदयपुर-राजसमंद नेशनल हाईवे पर हुए सड़क हादसे में घायल हो गए। हादसा अंबेरी के पास चीरवा टनल रोड पर हुआ, जब गुजरात नंबर की एक ब्लैक TUV कार ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। दीप्ति, उनके पीए जय, और ड्राइवर धर्मेंद्र को उदयपुर के गीतांजलि हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
Rajasthan News: हादसा रात करीब 1 बजे हुआ, जब TUV के ड्राइवर ने कट पर टर्न लिया और दीप्ति की कार से टकरा गया। दीप्ति की पसलियों में फ्रैक्चर है, और उन्हें आईसीयू में रखा गया, लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि वह खतरे से बाहर हैं और जल्द वार्ड में शिफ्ट होंगी। जय के सिर और धर्मेंद्र को भी चोटें आई हैं। सुखेर पुलिस ने TUV में सवार इमरान खान (33), उस्मान गनी (25), मोहम्मद इमरान (44), और सागर लोहार (21) को हिरासत में लिया है।