Baaz Saran: 10 साल से फरार पंजाबी सिंगर बाज सरन को NCB ने दबोचा, अफीम तस्करी का है मामला

Baaz Saran: नई दिल्ली: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने पंजाबी गायक जगसीर सिंह, उर्फ काला उर्फ बाज सरन, को 36.150 किलोग्राम अफीम तस्करी के एक पुराने मामले में गिरफ्तार किया है। 2016 से फरार चल रहे इस गायक को हरियाणा के सिरसा से पकड़ा गया। एनसीबी की चंडीगढ़ जोनल यूनिट ने यह कार्रवाई की, जिसके बाद बाज सरन को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Baaz Saran: बाज सरन को 2016 में भगोड़ा घोषित किया गया था। उसने अपनी पहचान और ठिकाने बार-बार बदलकर जांच एजेंसियों को चकमा देने की कोशिश की। इस दौरान, उसने सोशल मीडिया पर गायक के रूप में लोकप्रियता हासिल की, जहां इंस्टाग्राम पर उसके 32 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं।
Baaz Saran: मई 2025 में एनसीबी ने उसकी तलाश तेज करते हुए अखबारों में उसकी तस्वीर और जानकारी प्रकाशित की थी, साथ ही 50,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया। इस अभियान के परिणामस्वरूप उसे गिरफ्तार किया गया। सूत्रों के अनुसार, बाज सरन लगभग एक दशक से देशभर में छिपता रहा और अपनी पहचान बदलता रहा।