CineGram: फिल्मों से ज्यादा रही गर्लफ्रेंड्स की चर्चा, ऐश्वर्या राय को देखकर भी दिल हार बैठे थे संजय दत्त, पर बहनों की वजह से... !

- Javed Khan
- 29 Jul, 2024
CineGram: फिल्मों से ज्यादा रही गर्लफ्रेंड्स की चर्चा, ऐश्वर्या राय को देखकर भी दिल हार बैठे थे संजय दत्त, पर बहनों की वजह से... !
CineGram:नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं और इंडस्ट्री के सफल एक्टर्स में से एक रहे हैं। संजय दत्त की चर्चा उनकी फिल्मों के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर भी होती रही है। उनकी गर्लफ्रेंड्स का जिक्र उनकी बायोपिक ‘संजू’ में भी देखा गया था। अपनी निजी जिंदगी के बारे में संजय दत्त कई बार बात कर चुके हैं। आज हम उनके और ऐश्वर्या राय से जुड़ा एक किस्सा बता रहे हैं, जो उन्होंने एक इंटरव्यू में साझा किया था।
CineGram: दरअसल, संजय दत्त आज अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 29 जुलाई 1959 को मुंबई में सुनील दत्त और नरगिस के घर हुआ था। उनके बर्थडे के मौके पर हम आपको ऐश्वर्या राय के साथ उनकी पहली मुलाकात और दिली चाहत का किस्सा बता रहे हैं। यह किस्सा 1993 का है जब संजय दत्त और ऐश्वर्या राय को एक मैगजीन के कवर शूट के लिए साथ आना था। उन दिनों ऐश्वर्या फिल्मों में नहीं आई थीं, बल्कि मॉडलिंग कर रही थीं और कुछ विज्ञापनों में काम कर रही थीं।
CineGram: संजय दत्त ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्होंने पहली बार ऐश्वर्या राय को एक कोल्डड्रिंक के ऐड में देखा तो उनकी खूबसूरती पर फिदा हो गए थे। उन्होंने कहा था, “यह खूबसूरत लड़की कौन है?” हालांकि, उनकी बहनों की सख्त हिदायत की वजह से संजय दत्त ऐश्वर्या से दूर रहने लगे थे। संजय की उस समय 'बैड ब्वॉय' वाली इमेज थी और उनकी बहनों को ऐश्वर्या राय काफी पसंद थीं।
CineGram: संजय दत्त ने बताया कि उनकी बहनों ने उन्हें चेतावनी दी थी कि वे ऐश्वर्या को पटाने की कोशिश न करें, उनका फोन नंबर न मांगे और ना ही फूल भेजें। संजय दत्त ने एक इंटरव्यू में यह भी कहा था कि अगर ऐश्वर्या फिल्मों में आएंगी तो उनकी खूबसूरती खो जाएगी, क्योंकि ग्लैमर वर्ल्ड में एंट्री लेने से मासूमियत कहीं गुम हो जाती है।
CineGram: संजय दत्त और ऐश्वर्या राय की जोड़ी फिल्म ‘शब्द’ में नजर आई थी, जिसमें दोनों ने इंटीमेट सीन दिए थे जो काफी चर्चा में रहे थे। इस फिल्म में उनकी केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था। इसके अलावा वे फिल्म ‘हम किसी से कम नहीं’ में भी साथ दिखे थे।