Vintage Yuvraj Singh: पुराने रंग में दिखे युवराज सिंह, सेमीफइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की खूब की पिटाई

- VP B
- 13 Jul, 2024
युवराज सिंह ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ 210.71 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरें. इंडिया चैंपियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 254 रन बोर्ड पर लगाए
Vintage Yuvraj Singh: खेल डेस्क: T20 वर्ल्डकप 2007 और वनडे वर्ल्ड कप 2011 में मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट रहे युवराज सिंह ने एकबार फिर दमदार खेल दिखाया है. इंग्लैंड में खेली जा रही वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के सेमीफाइनल मुकाबले में युवराज सिंह ने अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों के आत्मबल को तहस नहस कर दिया है. सेमीफाइनल मुकाबले में युवराज सिंह ने हर बार की तरह ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के गेंदबाजों को खूब धोया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले अपनी पारी में युवराज सिंह ने 5 गगनचुंबी छक्कों और 4 चौके की मदद से 28 गेंदों पर 59 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.
भारतीय बल्लेबाजों ने खूब की कुटाई
Vintage Yuvraj Singh: शुरूआती 8 गेंदों में तो लग रहा था मानों युवराज सिंह बल्ले से गेंद तो छू भी नहीं पा रहे है. जिसके बाद वो अपने ओरिजनल अवतार में आ गए. एक चौंका मारते ही वो टच में वापस आ गए. जिसके बाद उनका बैट फ्लो देखते ही बनता है. इस पारी में युवराज बेहद आक्रामक लग रहे थे. युवराज सिंह ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ 210.71 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरें. इंडिया चैंपियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 254 रन बोर्ड पर लगाए. इंडिया चैंपियंस की तरफ से रॉबिन उथप्पा (35 गेंदों में 65 रन), युवराज सिंह (28 गेंदों में 59 रन), यूसुफ पठान (23 गेंदों में 51 रन) और इरफान पठान (19 गेंदों में 50 रन) चारों ने आतिशी बल्लेब