Indian team announced for WT20 World Cup: महिला टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, देखें किसे मिला मौका

- VP B
- 27 Aug, 2024
महिला टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन 3 से 20 अक्टूबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होगा।
Indian team announced for WT20 World Cup: खेल डेस्क: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आगामी महिला टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम की कमान हरमनप्रीत कौर को सौंपी गई है, जबकि स्मृति मंधाना उपकप्तान होंगी। इस 15 सदस्यीय टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को मौका मिला है।
Indian team announced for WT20 World Cup: भारतीय टीम की प्रमुख खिलाड़ी
टीम में शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की ओपनिंग जोड़ी को एक बार फिर से मौका दिया गया है। मिडल ऑर्डर की जिम्मेदारी कप्तान हरमनप्रीत, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, और ऋचा घोष पर होगी। वहीं, पूजा वस्त्राकर और श्रेयंका पाटिल पर मैच को फिनिश करने की जिम्मेदारी रहेगी। श्रेयंका की फिटनेस पर अभी संदेह है, लेकिन टूर्नामेंट से पहले उनकी फिटनेस की जांच की जाएगी। स्पिन की कमान अनुभवी दीप्ति शर्मा, राधा यादव, और आशा शोभना के हाथों में होगी, जिनसे यूएई की स्पिन फ्रेंडली पिचों पर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।
Indian team announced for WT20 World Cup: टूर्नामेंट का प्रारूप और भारतीय टीम के मुकाबले
महिला टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन 3 से 20 अक्टूबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होगा। टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी, महिला टी20 विश्व कप में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, और श्रीलंका शामिल हैं, जबकि ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, और स्कॉटलैंड की टीमें मौजूद हैं। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगी, जबकि 6 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ महामुकाबला होगा। ये दोनों मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे।

Indian team announced for WT20 World Cup: महिला टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारत की टीम:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन।
ट्रैवलिंग रिजर्व: उमा छेत्री (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, साइमा ठाकुर
नॉन-ट्रैवलिंग रिजर्व: राघवी बिष्ट, प्रिया मिश्रा
Indian team announced for WT20 World Cup: इस टूर्नामेंट में हर टीम 4 ग्रुप मैच खेलेगी, जिसमें से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है।