Breaking News
UP News: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और Cm योगी आदित्यनाथ ने नोएडा में किया रक्षा उपकरण इकाई का उद्घाटन
MP News : 4 करोड़ के कोकीन और क्रिस्टल मेथ के साथ पकड़ाई युगांडा की महिला, जा रही थी दिल्ली से मुंबई
Delhi News : दिल्ली में भारी बारिश के बीच हादसा, मंडावली में जर्जर दीवार गिरी, तीन स्कूली बच्चे घायल
Urjit Patel: पूर्व RBI गवर्नर उर्जित पटेल बने IMF के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, मोदी सरकार ने दी मंजूरी
Create your Account
UP News : विमुक्त जाति दिवस समारोह में CM योगी का बड़ा ऐलान, घुमंतू जातियों के लिए बनेगा विशेष बोर्ड, आवास और मतदान की सुविधा भी


UP News : लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को विमुक्त जाति दिवस समारोह में हिस्सा लेते हुए घुमंतू और विमुक्त जातियों के कल्याण के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इन समुदायों के उत्थान के लिए एक विशेष बोर्ड का गठन करेगी। साथ ही, इन जातियों को कॉलोनी और मकान उपलब्ध कराने की योजना पर भी काम किया जाएगा। सीएम योगी ने नट, बंजारा, बावरिया, सासी, कंजड़, कालबेलिया, सपेरा और जोगी जैसी जातियों को देश की वीर जातियां बताते हुए उनके ऐतिहासिक योगदान को याद किया।
UP News : घुमंतू जातियों का गौरवशाली इतिहास
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन जातियों ने मुगलों और अंग्रेजों के खिलाफ अदम्य साहस के साथ संघर्ष किया। उन्होंने बताया कि अंग्रेजों ने इनके पराक्रम से डरकर 1871 में क्रिमिनल ट्राइब्स एक्ट लागू किया, जिसके तहत इन्हें जन्म से अपराधी घोषित किया गया। यह कलंक 1952 तक बना रहा, जब बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के प्रयासों से 31 अगस्त 1952 को इन समुदायों को इससे मुक्ति मिली। योगी ने कहा कि विमुक्त जाति दिवस उस ऐतिहासिक दिन की याद दिलाता है, जब इन समुदायों को सही मायनों में आजादी मिली।
UP News : केंद्र और राज्य सरकार की प्रतिबद्धता
सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार ने विमुक्त और घुमंतू जातियों के कल्याण के लिए कई कदम उठाए हैं। प्रदेश में शिक्षा और आवास के क्षेत्र में कई योजनाएं लागू की गई हैं। उन्होंने बताया कि 9 जिलों में जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय संचालित हो रहे हैं, दो आवासीय आश्रम पद्धति विद्यालय शुरू किए गए हैं, और 101 आवासीय विद्यालय पहले से कार्यरत हैं। इनमें छात्रों को रहने, खाने और यूनिफॉर्म की सुविधा सरकार द्वारा प्रदान की जा रही है। इसके अलावा, 264 राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावासों में विमुक्त जातियों के बच्चों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।
UP News : वनटांगिया और अन्य समुदायों के लिए प्रयास
मुख्यमंत्री ने वनटांगिया समाज का उदाहरण देते हुए कहा कि उनकी सरकार ने उन्हें राजस्व गांव का दर्जा, मताधिकार, घर, स्कूल और अस्पताल जैसी सुविधाएं प्रदान की हैं। इसी तरह, मुसहर, कोल, थारू, गौड़, चेरो, सहरिया, कुम्हार, निषाद और राजभर समुदायों को भी सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया है। उन्होंने घोषणा की कि अब घुमंतू जातियों को जमीन के पट्टे और मतदान की सुविधा भी दी जाएगी।
UP News : पुलिस भर्ती में समान अवसर
सीएम योगी ने समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण से मंच से ही घुमंतू जातियों के लिए बोर्ड गठन की प्रक्रिया शुरू करने को कहा। उन्होंने बताया कि हाल की पुलिस भर्ती में इन जातियों के कई युवक-युवतियों का चयन हुआ है, जो दर्शाता है कि सरकार सभी वर्गों को बिना भेदभाव के समान अवसर प्रदान कर रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि शामली और वनटांगिया मॉडल की तर्ज पर घुमंतू जातियों के लिए भी प्रभावी योजनाएं लागू की जाएंगी।
Related Posts
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.