Breaking News
:

CG News : पांच अलग-अलग सत्रों में हुई BJP की कार्यशाला, नए पदाधिकारियों को मार्गदर्शन, सांसद संतोष पांडे बोले- नए तेवर के साथ दिखेगा संगठन का काम

CG News

CG News : रायपुर। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार को राजधानी रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला का उद्देश्य संगठन को और मजबूत करना था। पांच अलग-अलग सत्रों में आयोजित इस कार्यशाला में नए पदाधिकारियों को संगठन की रीति-नीति से परिचित कराया गया और बूथ स्तर तक सक्रियता बढ़ाने के निर्देश दिए गए। कार्यशाला में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शिवप्रकाश और प्रभारी नितिन नबीन ने नए पदाधिकारियों को मार्गदर्शन प्रदान किया।


CG News : नए तेवर और कलेवर के साथ BJP


कार्यशाला के समापन के बाद सांसद संतोष पांडे ने कहा कि इस आयोजन में नए पदाधिकारियों को संगठन की कार्यप्रणाली और जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि मंडल स्तर से लेकर बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया गया। पांडे ने कहा, “BJP अब नए तेवर और नए कलेवर के साथ काम करेगी। ‘एक पेड़ मां के नाम’ जैसे सामाजिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के निर्देश दिए गए हैं।” उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में पार्टी का कार्य जमीनी स्तर पर और प्रभावी ढंग से दिखाई देगा।


CG News : कांग्रेस पर कड़ा प्रहार


सांसद संतोष पांडे ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वह नफरत फैलाने का काम कर रही है। उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया को लेकर सवाल उठाया। पांडे ने कहा, “कांग्रेस नेताओं की बातों में कितनी गंभीरता है, यह जनता अच्छी तरह जानती है। प्रधानमंत्री की मां के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल हुआ, लेकिन कांग्रेस इस पर चुप क्यों है? भूपेश बघेल और राहुल गांधी की चुप्पी सवाल खड़े करती है।”


CG News : नफरत के बाजार में मोहब्बत की बात नहीं


सोशल मीडिया और बयानों में कांग्रेस नेताओं की फिसलती जुबान पर निशाना साधते हुए पांडे ने कहा, “कांग्रेस ने जितनी गलतियां की हैं, उतनी शायद ही किसी और पार्टी ने की हों। वे नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं, लेकिन मोहब्बत की बात करने का एक शब्द भी उनके मुंह से नहीं निकलता।” उन्होंने कांग्रेस से जवाब मांगते हुए कहा कि वह अपनी चुप्पी का कारण स्पष्ट करे।


CG News : कार्यशाला का महत्व


यह कार्यशाला BJP के लिए संगठनात्मक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण रही। नए पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपने के साथ-साथ बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने की रणनीति पर चर्चा हुई। ‘एक पेड़ मां के नाम’ जैसे सामाजिक अभियानों को गति देने और जनता के बीच पार्टी की पहुंच को और मजबूत करने पर जोर दिया गया। इस आयोजन ने BJP के कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार किया है और संगठन को और सशक्त बनाने की दिशा में एक ठोस कदम साबित हुआ।

Popular post

Live News

Latest post

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us