छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन संघ द्वारा कुसमी विकासखंड में वेतन भुगतान को लेकर विकासखंड अधिकारी कुसमी को सौंपा ज्ञापन
- sanjay sahu
- 03 Sep, 2024
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन संघ द्वारा कुसमी विकासखंड में वेतन भुगतान को लेकर विकासखंड अधिकारी कुसमी को सौंपा ज्ञापन
राकेश भारती/ कुसमी/बलरामपुर। छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन संघ कुसमी द्वारा आज दिनांक 3/9/24 को विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कुसमी में पहुंच कर ब्लॉक अध्यक्ष परमेश्वर मिश्रा के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के कार्यकरणी सदस्यों के साथ मिल कर प्रतिनिधि मण्डल द्वारा ज्ञापन सौपा गया। जिसमे अगस्त 2024 के वेतन न मिलने पर रोष जताते हुए बताया गया कि कितनी दुर्भाग्य की बात है कि इस माह शिक्षक दिवस है और शिक्षक को वेतन नही मिला है इस स्थिति में शिक्षकगण अपने आप को बहुत ही ठगा महसूस कर रहे हैं। तथा भविष्य में इस प्रकार की शिक्षक संघ के साथ दुबारा वेतन न मिलने को लेकर पुनरावृत्ति न हो इसका ख्याल रखते हुए वर्तमान समय में अगस्त माह 2024 का वेतन तत्काल दिलाने की मांग ज्ञापन के माध्यम से करते हुए जल्द से जल्द वेतन दिलाने की मांग की गई है।
आज के इस वेतन न मिलने के गंभीर विषय को ध्यान में रखते हुए ज्ञापन सौपनें के दौरान शिक्षक दीपक सिन्हा, सुनील गुप्ता, दीपक गुप्ता, विकास जायसवाल, अनिल गुप्ता, सुंदरू राम, नीलेश दुबे, मैत्रवती पैकरा, विनता बघेल सहित अन्य शिक्षक एवम शिक्षिकायें उपस्थित थे।