viral video: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो: गांव की लड़की ने उर्फी जावेद को पछाड़ा
- sanjay sahu
- 03 Sep, 2024
viral video: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो: गांव की लड़की ने उर्फी जावेद को पछाड़ा
viral video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की आइने से बनी ड्रेस पहन कर कमर मटका रही है। इसे देखकर कई लोगों को उर्फी जावेद की याद आ गई, और कुछ यूज़र्स ने तो इस लड़की को "गांव की उर्फी जावेद" तक करार दे दिया। उर्फी जावेद को अपने अजीबोगरीब फैशन स्टेटमेंट के लिए जाना जाता है, और अब इस नई लड़की ने उनके फैशन को चुनौती दी है।
viral video: गांव की लड़की ने उर्फी जावेद को छोड़ा पीछे
viral video: जब भी अतरंगी या लीक से हटकर फैशन की बात होती है, तो उर्फी जावेद का नाम सबसे पहले याद आता है। लेकिन इस बार एक नई लड़की ने उनके फैशन स्टेटमेंट को मात दे दी है। हाल ही में एक वायरल क्लिप में, एक ग्रामीण लड़की को छोटे-छोटे दर्पण से बनी ड्रेस पहनकर ठुमके लगाते हुए देखा गया।
viral video: इंस्टाग्राम पर @naseemah208 द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटी लड़की कैमरे के सामने सजधज कर आती है। उसकी ड्रेस में छोटे-छोटे दर्पण लगे हुए हैं। लड़की किस रीजनल गाने की धुन पर डांस करती है, और उसकी परफॉर्मेंस ने लोगों को चौंका दिया। डांस करते समय वह कई बार अपने होंठ काटते हुए नजर आई, जबकि बैकग्राउंड में उसके परिवार के सदस्य भी दिख रहे हैं।
viral video: सोशल मीडिया यूज़र्स की प्रतिक्रिया**
viral video: लड़की की इस अजीबोगरीब ड्रेस और डांस पर सोशल मीडिया यूज़र्स ने जमकर कमेंट किए हैं। एक यूज़र ने लिखा, "काश इस खर्च को उसकी पढ़ाई-लिखाई पर लगाया होता, तो भविष्य में यह कुछ बन सकती थी।" वहीं, दूसरे यूज़र ने मजाक करते हुए कहा, "उर्फी जावेद की बहन, खुर्पी जावेद।"