Breaking News
Download App
:

कुसमी एसडीएम सेरंगदाग पहुंचकर सुनी ग्रामीण जनता की समस्याएं , माइंस खुलने संबंधित नियमों की दी गई ग्रामीण जनता को जानकारी

कुसमी एसडीएम सेरंगदाग

कुसमी एसडीएम सेरंगदाग पहुंचकर सुनी ग्रामीण जनता की समस्याएं , माइंस खुलने संबंधित नियमों की दी गई ग्रामीण जनता को जानकारी


राकेश भारती/कुसमी / बलरामपुर। बलरामपुर कलेक्टर के आदेशानुसार बिगत दिन न्यूज प्लस 21 समाचार पत्र में सेरंगदाग ग्राम पंचायत में ग्रामीण जनता द्वारा माइंस नही खुलने का विरोध करने के  समाचार को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था , जिस पर बलरामपुर कलेक्टर रिमिजियुस एक्का द्वारा इस समाचार पर  तत्काल पहल करते हुए कुसमी एस डी एम करुण डहरिया को सेरंगदाग पहुंचकर ग्रामीण जनता की समस्याओं से अवगत होते हुए उन्हें उचित सलाह देने हेतु आदेशित किया गया.





जिस पर आज दिनांक 4/9/24 को बलरामपुर कलेक्टर के आदेश का पालन करते हुए तत्काल  कुसमी एस डी एम करुण डहरिया , सामरी प्रभारी  तहसीलदार  शशिकांत दुबे के साथ सेरंगदाग पहुंच कर उपस्थित ग्रामीण जनता के बीच बैठक कर उनकी समस्याओं से पूरी तरह अवगत  होते हुए माइंस खुलने पर उससे होने वाले लाभ संबंधित सभी  प्रकार की बातो को समझाते हुए ग्रामीण जनता को इससे होने वाले भविष्य में सभी प्रकार के  फायदा को विस्तृत रूप से बताया गया , साथ ही ग्रामीण जनता द्वारा रखी गई सभी प्रकार की  उचित  मांगो को दिलाने की बात कहते हुए बैठक कर समस्याओं का निराकरण करवाने की बात कही गई , उपस्थित ग्रामीण जनता के बीच उनके सहमति से पंचनामा तैयार कर उन्हे पढ़ कर सुनाकर उन्हें अवगत कराते हुए सभी का हस्ताक्षर करवाते हुए ग्रामीण जनता की रखी गई उचित  मांगो को समयानुसार नियम के तहत दिलाने की बात कही गई ।







आज के इस सेरंगदाग ग्रामीण जनता के बीच बैठक के तहत कुसमी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व करुण डहरिया, सामरी प्रभारी तहसीलदार शशिकांत दुबे, सरपंच पति रामदयाल राम , उप सरपंच उमेश यादव, ओमप्रकाश कश्यप, भारतीय  बॉक्साइट  मजदूर संघ सामरी के अध्यक्ष अर्जुन यादव सहित  सहित काफी संख्या में ग्रामीण जनता मौजूद रहे ।

Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us