Breaking News
Create your Account
48 दिनों के हडताल के बाद दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की मांगे पूरी
रामकुमार भारद्वाज/कोण्डागांव :- छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ पंजीयन क्रमांक 548 अपनी 09 सूत्रीय मांगो को लेकर पिछले 48 दिनों से अनिश्चित कालीन हडताल पर थे। विभाग के द्वारा छः मांगो को पूरा कर दिया गया है। शेष 03 मांगो का जल्द पूरा करने का आश्वासन शासन प्रशासन ने दिया है।
दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ ने बताया की अपनी 09 सूत्रीय मांग नियमितिकरण, स्थायीकरण, कार्यभारित आकस्मिकता सेवा नियम, सीधी भर्ती पर रोक लगाने, लम्बित वेतन भुगतान, श्रम सम्मान, 24 घंटे ड्यूटी बंद करने, समान कार्य समान वेतन, कार्य से पृथक किये गये कर्मचारियों की सेवा बहाली को लेकर 11 अगस्त 2024 से 27 सितम्बर 2024 तक 48 दिन अनिश्चित कालीन हडताल पर रहे । 48 दिनों के बाद आखिर विभाग की निंद टुटी और उन्होने 06 मांगो का निराकरण कर दिया।
लेकिन 02 प्रमुख मांगो स्थायीकरण एवं कार्यभारित आकस्मिकता सेवा नियम के लिये 27 सितम्बर 2024 को वनमंत्री एवं वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में वनमंत्री के मौखिक आश्वासन व प्रधान मुख्य वन संरक्षक रायपुर के द्वारा उपरोक्त 02 मांगो को पूरा करने का लिखित आश्वासन दिया गया । आश्वासन के बाद अनिश्चित कालीन हडताल स्थगित करते हुये कहा की यदि 02 माह में इन मांगो को पूरा
नही किया जाता है, तो पुनः अनिश्चित कालीन हडताल पर आयेगें । जिसके लिये शासन प्रशासन पूर्ण रूप से जिम्मेदार होगा । इस हडताल में कोंडागांव वनमंडल के समस्त दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी उपस्थित थे । इस हड़ताल को सफल बनाने में कोंडागांव वनमंडल के जिलाध्यक्ष कैलाश श्रीवास्तव, संतोष मिश्रा, विकास साहा, अनिल यादव, मंजीत सिंह चहल, हेमन्त यादव, पतालु सूर्यवंशी, विकास पाण्डेय, पेनसिंह ठाकुर, हरेन्द्र देवांगन, प्रतीक भोसले, रघुराम कोर्राम, गुंजा ठाकुर, देवेन्द्र निषाद एवं सभी सदस्य सामिल रहे । हडताल स्थगित होने के पश्चात् कोंडागांव वनमंडल के समस्त कर्मचारियों ने रमेश कुमार जांगडे वनमंडलाधिकारी कोंडागांव को उपस्थिति दिये ।
Related Posts
More News:
- 1. BJP attacks Congress over accused in Delhi's biggest drug haul, grand old party responds
- 2. Petrol-Diesel price: कच्चा तेल हुआ सस्ता… जानिए पेट्रोल, डीजल के रेट
- 3. ICC Test Rankings:बुमराह की नंबर-1 वापसी, कोहली की टॉप-10 में एंट्री; यशस्वी का शानदार प्रदर्शन!
- 4. IAS NEWS: कलेक्टर साहब का अंदाज है निराला: कभी फरियादी से मांगकर खा लेते हैं पराठा, तो कभी बुजुर्ग को अपनी गाड़ी से घर भेजवाते हैं, पढ़िए खबर
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.