Create your Account
Janjgir Champa: खबर का असर: अंधे कत्ल को सुलझाने में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो हत्यारे को किया गिरफ्तार
- sanjay sahu
- 13 Jul, 2024
Janjgir Champa: खबर का असर: अंधे कत्ल को सुलझाने में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो हत्यारे को किया गिरफ्तार
Janjgir Champa: सौरभ थवाईत/जांजगीर चांपा: थाना चांपा क्षेत्र में हुए अंधे कत्ल को सुलझाने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस प्रकरण में शामिल 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों द्वारा घर अंदर प्रवेश कर बुजुर्ग व्यक्ति का केबल वायर से स्वासनली को दबा कर हत्या कर आलमारी से जेवर व नगदी चोरी कर फरार हो गया था। इस
Janjgir Champa: आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त स्कूटी होंडा एक्टिवा मेहरून कलर, एक लोहे का सुमा एवं दो नग मोबाईल हत्या में उपयोग किये लाल केबल वायर,व नगदी रकम 6700 रुपये को बरामद किया गया।
Janjgir Champa: प्रार्थी संतोष कुमार पांडेय दिनांक 26.06.2024 को मर्ग इंटिमेशन थाना चांपा में दर्ज कराया की मृतक छोटेलाल पांडेय का शव अपने मकान में मृत पड़ा है पास में लाल रंग का वायर तथा घर का आलमारी टूटा है जिसका शव पंचनामा पश्चात पोस्टमार्टम कराया गया।
Janjgir Champa: पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में वायर से गले की स्वासनली को दबाने से मृत्यु होना लेख करने पर थाना चाम्पा पर अपराध क्रमांक 268/24 धारा 450,302,382 भादवि का अपराध दर्ज कर विवेचना के दौरान मृतक के घर के आसपास के सी सी टी व्ही कैमरा, संदेहियों के कथन पर आरोपीगण घटना के आसपास मृतक के मकान पास से आरोपी दीपक यादव के मेहरून कलर के हौंडा एक्टिवा में मृतक के घर तरफ जाते दिख रहे है.
Janjgir Champa: जिसपर उक्त दोनों व्यक्तियों की पहचान कर गवाहों के समक्ष पूछताछ मेमोरेंडम में अपना अपराध स्वीकार किये जो बताये की मृतक के डेयरी दुकान के पास मकान होने व वही आरोपी दीपक यादव का जरी चना का दुकान होने से जान पहचान था जिससे आरोपी दीपक के साथ मृतक के मकान भी गया है तथा आरोपी साहिद भी मृतक के घर जा चुका था आरोपीगणो को मालूम था कि दिनांक घटना 26-06-2024 को मृतक घर मे अकेला है मृतक का लड़का अमित खाटू श्याम गया है .
Janjgir Champa: तब दोनों प्लानिंग कर दोपहर 01 बजे दोनों शराब पीकर अपने स्कूटी से मृतक के घर जाकर मृतक के बिस्तर में बैठकर मृतक के खाना खाने के बाद बिजली के वायर से मृतक में गला को फसा कर तथा हाथ व पैर को साहिद पकड़ा था, जिसको हत्या करने के बाद लोहे के सुमा से आलमारी का लाकर को तोड़कर अंदर से सोने का हार, मंगलसूत्र, झुमका,व नगदी रकम को चोरी कर लिए थे पैसा को आपस मे बांट लिए तथा लगातार पुलिस के पूछताछ से सोने के जेवर को कुदरी बैराज में पकड़े जाने के डर से गहरे पानी मे फेक देना बताये आरोपी गणो के मेमोरेंडम पर स्कूटी,मोबाइल लोहे का सुमा व लाल रंग का केबल वायर तथा जुमला 6700/ रुपये को बरामद किया जाकर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
Janjgir Champa: सम्पूर्ण कार्यवाही में निरी. डा. नरेश पटेल थाना प्रभारी चांपा सायबर सेल प्रभारी पारस पटेल उपनिरी के डी बनर्जी, अरक विवेक सिंह, दिलीप सिंह, मुकेश पांडेय, अरुण सिंह, प्रधान आर. प्रकाश राठौर, अजय चतुवेर्दी, वीरेंद्र टंडन, महिला प्रधान श्यामा जसवाल, आर दिकेश्वर साहू, नितिन द्विवेदी, माखन साहू, संकर राजपूत, पदम राज सिंह, भूपेंद्र गोस्वामी, सायबर सेल जांजगीर से प्रधान आर. मनोज तिग्गा, प्रधान आर विवेक सिंह, आर. रोहित कहरा, आर. आनंद सिंह, प्रदीप दुबे, मोहमद शाहबाज, गिरीश कश्यप सराहनीय रहा।
Janjgir Champa: आरोपीगण
(01) दीपक यादव पिता एकादशियां यादव उम्र 30 वर्ष साकिन मोदी चौक चाम्पा थाना चाम्पा जिला जांजगीर चांपा
(02) साहिद बेग पिता सलीम बेग उम्र 26 वर्ष साकिन शनि मंदिर के पास चाम्पा थाना चाम्पा जिला जांजगीर चांपा
Related Posts
More News:
- 1. Indian pomegranates dispatched for Melbourne, after Australian market access
- 2. 70 वर्षीय वृद्धा दशमी हो गई थी लापता, जगदलपुर पुलिस ने थाना परपा क्षेत्र से उन्हें सकुशल ढूंढ लिया
- 3. Ahead of Bihar election, CM Nitish Kumar meets Lalu-Tejashwi, political speculations pick up
- 4. Chakradhar Samaroh: कल से शुरू होगा सांस्कृतिक महाकुंभ, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शुभारंभ समारोह में होंगे शामिल
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.