Breaking News
Create your Account
भूतेश्वर महादेव मंदिर में मासिक शिवरात्रि के दिन हुआ भंडारे का आयोजन..
जगदलपुर: जगदलपुर के पनारा पारा स्थित भगवान लक्ष्मीनारायण मंदिर प्रांगण में स्थित भूतेश्वर महाकाल महादेव मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया।इस अवसर पर मंदिर के पंडित आचार्य रोमीतराज त्रिपाठी एवं गोवर्धन मठ पूरी के भगवान शंकराचार्य के संगठन आदित्य वाहिनी के बस्तर संभाग प्रमुख अनिल सामंत ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक मास भूतेश्वर महाराज के मंदिर में नित्य अभिषेक पूजन तो होता ही है विशेष करके प्रत्येक मास के कृष्ण पक्ष में त्रयोदशी और चतुर्दशी दिन यहां पर विशेष रूप से पूजन श्रृंगार कर, अन्न प्रसाद भोग भंडारे का आयोजन किया जाता है।
इसमें आसपास के सारे भक्त शामिल होते हैं और भगवान का दर्शन कर प्रसाद ग्रहण करते हैं यह तो वर्ष भर चलने वाला कार्यक्रम है और यह त्रयोदशी, चतुर्दशी के दिन होता है इस समय पितृ पक्ष चल रहा है, इस पवित्र आश्विन महीने के कृष्ण पक्ष के त्रयोदशी में और आज के दिन मासिक शिवरात्रि भी है, सोमवार भी पड़ गया इस दिन भगवान भूतेश्वर का विभिन्न द्रव्यो से अभिषेक श्रंगार हुआ और भंडारे का आयोजन किया गया।
वहीं गोवर्धन मठ पुरी के भगवान शंकराचार्य का संगठन आदित्य वाहिनी के बस्तर संभाग प्रमुख अनिल सामंत ने बताया कि यह भोग भंडारे का आयोजन हम सभी भक्तजनों के सहयोग से होता है, हमें कहीं और अन्य जगह से कोई सहयोग की आवश्यकता नहीं पड़ती है और नाहीं पड़ेगा इसी तरह यह कार्यक्रम हमेशा भूतेश्वर महाकाल महादेव मंदिर के भक्तों के सहयोग और प्रबंध से चलता रहेगा। देशी गौ माता को महाराष्ट्र में शिन्दे सरकार द्वारा राज्य माता गौ माता का दर्जा देने के लिए महाराष्ट्र सरकार का सहृदय से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार माना है। इस अन्न भोग भंडारे के अवसर पर नगर के सैकड़ो की संख्या में भगवान भूतेश्वर महाकाल महादेव के भक्तों ने अन्न भोग भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।
Related Posts
More News:
- 1. उप मुख्यमंत्री अरुण साव के चाचा का निधन, आज होगा अंतिम संस्कार
- 2. Union Cabinet Approves National Mission on Edible Oils – Oilseeds
- 3. Grand Armed Military Ceremony: भारतीय सेना का भीष्म टी-90 टैंक पहुंचा रायपुर, स्वागत करने खुद पहुंचे कलेक्टर, एसपी, लोगों में जबरदस्त उत्साह
- 4. CG Crime : दो सगे भाइयों की हत्या कर फरार हुए चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार...
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.