सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा पहुंची आदिवासी सुदूर अंचल भूलसी खुर्द
कुसमी/राकेश भारती : पी एम जन मन शिविर के माध्यम से सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा कुसमी विकासखंड के ग्राम पंचायत भुलसी खुर्द पहुंच कर विशेष पिछड़ी पहाड़ी कोरवा जनजाति,आदिवासी समुदाय सहित अन्य ग्रामीण जनता की समस्याओं को सुनी , जहा काफी संख्या में पहाड़ी कोरवा जनजाति आदिवासी समुदाय के जन जाति सहित अन्य ग्रामीण जनता सहित सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी इस शिविर में मौजूद रहे , आज के इस पी एम जन मन शिविर कार्यक्रम में पुलिया निर्माण, स्कूल भवन निर्माण, अहाता निर्माण, स्कूल समतलीकरण , पेय जल सहित अन्य प्रकार की मांग सामरी विधायक के पास ग्रामीण जनता द्वारा आवेदन के माध्यम से मांग की गई , जिसे समय रहते सरकार के योजना में शामिल कर सभी मांगों को पूरा कराने का आश्वासन सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा द्वारा ग्रामीण जनता को कार्य पूरा कराने का आश्वासन दिया गया , आज के इस पी एम जन मन शिविर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा , जिला पंचायत सदस्य हीरामुनी निकुंज, जनपद अध्यक्ष हुमंत सिंह , मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक पांडेय,राकेश भारती, लक्ष्मण पैकरा , राजेश्वर गुप्ता, अजय प्रताप सिंह, राहुल सिंह, पारस पाल , नितेश सिंह, सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यक्रता , ग्रामीण जनता मीडिया के साथीगण एवम सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित कोरवा जन जाति समुदाय के लोग उपस्थित रहे ।