MP NEWS: राजधानी भोपाल की सड़कों की हो रही हाइड्रोलिक स्टडी, इसलिए पीडब्ल्यूडी ने उठाया यह कदम
- sanjay sahu
- 03 Sep, 2024
MP NEWS: राजधानी भोपाल की सड़कों की हो रही हाइड्रोलिक स्टडी, इसलिए पीडब्ल्यूडी ने उठाया यह कदम
MP NEWS: भोपाल। लोक निर्माण विभाग अब सड़क और ब्रिज निर्माण में जलबहाव की स्थिति का ध्यान रखेगा। राजधानी की सड़कों की हाइड्रोलिक स्टडी हो रही है। तीन से चार माह में रिपोर्ट तैयार होगी। एजेंसी को हाइड्रोलिक स्टडी रिपोर्ट दी जाएगी। इस पर एक मास्टर प्लान तैयार होगा। सड़कों को दुरुस्त करने से लेकर नई सड़क बनाने में इसका ध्यान रखा जाएगा।
MP NEWS: इसका लाभ ये होगा कि शहर में बारिश में पीडब्ल्यूडी के ब्रिज और सड़कों को नुकसान नहीं होगा और सड़क पर पानी नहीं भरेगा। एक्सपर्ट की मानो तो हाइड्रोलिक सर्वे के बाद बने पुल और सड़क अधिक मजबूत और स्थिर होंगी। बाढ़ या कटाव के समय न्यूनतम क्षति होगी। बाढ़ या बारिश में भी पुल और सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए सुरक्षित रहता है। सही डिज़ाइन और योजना के कारण भविष्य में मरम्मत और रखरखाव की लागत कम आती है। प्राकृतिक जल प्रवाह बनाए रखते हुए निर्माण करने से पर्यावरण सुरक्षित रहता है और जैव विविधता बनी रहती है।
MP NEWS: जानकारी के लिए आपको बता दें कि दो साल पहले 11 मिल ब्रिज की एप्रोच बाढ़ से धंस गई कोलार सिक्सलेन में कई जगह पानी जमा हो रहा हमीदिया रोड पर थोड़ी सी बारिश में पानी जमा होता है। बावड़िया ब्रिज से लेकर सुभाष ब्रिज तक पर पानी जमा होता है। अगर हाइड्रोलिक सर्वे के बाद सड़के बनेंगे तो फिर यह स्थिति से नहीं गुजरना पड़ेगा।